अपडेटेड 8 November 2025 at 20:46 IST
"भैया क्या कर रहे हो, मत करो प्लीज...", बेंगलुरु में बाइक के पीछे बैठी लड़की से रैपिडो ड्राइवर ने की गंदी हरकत; रोते-रोते पीड़िता ने बनाया VIDEO
बेंगलुरु में एक बार फिर महिला सुरक्षा पर सवाल उठाने वाला मामला सामने आया है। शहर की एक युवती ने सोशल मीडिया पर अपने साथ हुई शर्मनाक घटना साझा करते हुए रैपिडो बाइक ड्राइवर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है।
- भारत
- 3 min read

बेंगलुरु में एक बार फिर महिला सुरक्षा पर सवाल उठाने वाला मामला सामने आया है। शहर की एक युवती ने सोशल मीडिया पर अपने साथ हुई शर्मनाक घटना साझा करते हुए रैपिडो बाइक ड्राइवर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। पीड़िता के अनुसार, वह गुरुवार शाम चर्च स्ट्रीट से अपने पीजी लौट रही थी। उसने रैपिडो ऐप से बाइक बुक की थी। सफर के दौरान ड्राइवर ने अचानक अनुचित हरकत की और उसके पैर पकड़ने की कोशिश की। घबराई युवती ने स्थिति संभालते हुए घटना को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया।
लड़की ने बाद में विल्सन गार्डन पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता ने बताया, “जब मैंने महसूस किया कि ड्राइवर बार-बार गलत हरकत कर रहा है, तो मैंने कहा, ‘भैया, क्या कर रहे हो, मत करो,’ लेकिन वह नहीं रुका। मैं नए इलाके में थी, इसलिए बाइक रुकवाने की हिम्मत नहीं हुई। बस इंतजार कर रही थी कि कब मेरा पीजी पहुंचे।” मंजिल पर पहुंचने के बाद, पास खड़े एक व्यक्ति ने स्थिति भांप ली और युवती की मदद के लिए आगे आया।
इंस्टाग्राम पोस्ट में पीड़िता ने क्या लिखा? जानिए
उसने ड्राइवर का विरोध किया, जिस पर आरोपी ने माफी मांगी, लेकिन जाते-जाते धमकी भरे इशारे किए, जिससे लड़की और भी असुरक्षित महसूस करने लगी। पीड़िता ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, “मैं यह कहानी इसलिए बता रही हूं ताकि किसी और महिला को ऐसा अनुभव न झेलना पड़े। किसी को भी कैब, बाइक या किसी भी सार्वजनिक स्थान पर असुरक्षित महसूस नहीं करना चाहिए। यह पहली बार नहीं है जब मेरे साथ ऐसा हुआ हो, लेकिन आज मैं खामोश नहीं रह सकी।” फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और रैपिडो से आधिकारिक प्रतिक्रिया का इंतजार किया जा रहा है।
इंस्टाग्राम पर पोस्ट को कैप्शन दिया ‘ट्रिगर चेतावनी’
Advertisement
पीड़िता ने बताया कि बेंगलुरु में मुझे कुछ ऐसा झेलना पड़ा जिसके बारे में मैंने कभी सोचा भी नहीं था। चर्च स्ट्रीट से रैपिडो की राइड करके अपने पीजी लौटते समय कैप्टन (बाइक राइडर) ने मेरे पैर पकड़ने की कोशिश की। यह इतना अचानक हुआ कि मैं इसे समझ ही नहीं पाई, रिकॉर्ड करना तो दूर की बात है। जब उसने दोबारा ऐसा किया, तो मैंने उससे कहा- भैया, क्या कर रहे हो, मत करो, लेकिन वह नहीं रुका।
मैं बहुत डरी हुई थी। मैं उससे बाइक रोकने के लिए नहीं कह सकती थी, क्योंकि मैं इस जगह पर नई थी और मुझे नहीं पता था कि मैं कहां हूं। जब तक हम अपनी डेस्टिनेशन पर पहुंचे, मैं काँप रही थी और आंसू बहा रही थी। पास में खड़े एक व्यक्ति ने देखा और पूछा कि क्या हुआ। जब मैंने उसे बताया, तो उसने कैप्टन से बात की। कैप्टन ने माफी मांगी और कहा कि वह दोबारा ऐसा नहीं करेगा, लेकिन जाते समय उसने मेरी तरफ इस तरह उंगली उठाई (गंदा इशारा) जिससे मुझे और भी असुरक्षित महसूस हुआ।
Advertisement
मैं ये इसलिए शेयर कर रही हूं क्योंकि किसी भी महिला को ऐसा कुछ नहीं सहना चाहिए, न टैक्सी में, न बाइक पर, न कहीं और। ये पहली बार नहीं है जब मेरे साथ ऐसा कुछ हुआ हो, लेकिन आज मैं चुप नहीं रह सकी क्योंकि मैं खुद को बहुत असुरक्षित महसूस कर रही थी। कृपया सतर्क रहें, अपनी अंतरात्मा पर भरोसा रखें और चुप न रहें।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 8 November 2025 at 20:46 IST