अपडेटेड 8 November 2025 at 19:30 IST

UP: पहले दी नशे की गोली फिर चुन्नी से घोंट दिया गला...बेवफा काजल ने प्रेमी संग मिल पति को उतारा मौत के घाट; मेरठ की नई 'मुस्‍कान'

मेरठ के रोहटा इलाके से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। मुस्कान और अंजली के बाद अब काजल ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया।

Follow : Google News Icon  
meerut news wife illicit relation killed husband help of boy friend and her friend arrested
UP: पहले दी नशे की गोली फिर चुन्नी से घोंट दिया गला...बेवफा काजल ने प्रेमी संग मिल पति को उतारा मौत के घाट; मेरठ की नई 'मुस्‍कान' | Image: X- UP Police

मेरठ के रोहटा इलाके से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। मुस्कान और अंजली के बाद अब काजल ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया। आठ महीनों के भीतर मेरठ में यह चौथा मामला है, जिसमें पति की मौत के पीछे पत्नी की बेवफाई का एंगल सामने आया है। पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान अनिल के रूप में हुई है। कुछ दिन पहले नहर में अनिल का शव मिला था। 

शुरुआती तौर पर यह मामला हादसा समझा गया, लेकिन जांच में ऐसे कई सबूत मिले जिन्होंने पुलिस को शक में डाल दिया। गहन जांच के बाद मामला हत्या का निकला। एसपी देहात अभिजीत कुमार ने बताया कि पूछताछ में मृतक की पत्नी काजल ने पूरा राज खोला। उसने स्वीकार किया कि उसका अपने पुराने प्रेमी से दोबारा संपर्क हुआ था। दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और दोनों ने मिलकर अनिल को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। 

साजिश के तहत काजल ने पहले पति को नशीला पदार्थ खिलाया, फिर प्रेमी की मदद से चुन्नी से गला घोंट दिया। इसके बाद दोनों ने शव को नहर में फेंक दिया ताकि मौत को डूबने का हादसा बताया जा सके। मगर पुलिस की बारीक पड़ताल ने सारा सच उजागर कर दिया। पुलिस ने काजल और उसके प्रेमी दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके खिलाफ हत्या और आपराधिक साजिश के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है।

मेरठ की नीले ड्रम वाली मुस्‍कान भी ‘कातिल पत्नी’

बता दें कि मेरठ के रहने वाले सौरभ ने साल 2016 में मुस्कान से लव मैरिज की थी। सौरभ का परिवार इस शादी के खिलाफ था, लेकिन सौरभ ने मुस्कान का साथ नहीं छोड़ा। शादी के बाद सौरभ घर से अलग मुस्कान के साथ किराए के मकान में रहने लगा। इस बीच 2019 में मुस्कान की जिंदगी में साहिल की एंट्री में हुई। उधर, सौरभ लंदन में अपनी जॉब में बिजी था। इस बीच 26 फरवरी को सौरभ लंदन से मेरठ आया।

4 मार्च की रात को मुस्कान ने उसे खाने में नशे की गोली दे दी। जब वह बेहोश हो गया तो साहिल को बुलाकर चाकू से उसके सीने पर इतने वार किए सौरभ ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हत्या के बाद शव के तीन टुकड़े किए और उन्हें प्लास्टिक के ड्रम में भर दिया। ऊपर से सीमेंट का घोल डाल दिया। इससे डेड बॉडी सीमेंट में जम गई। घटना को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी घूमने के लिए हिमाचल निकल गए।

Advertisement

इसे भी पढ़ें- चप्पलों की माला, मुर्दाबाद के नारे और 'अर्थी'...किन्नर जगतगुरु हिमांगी सखी ने निकाली ममता कुलकर्णी के पुतले की 'शव यात्रा'; बीच सड़क जलाया

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 8 November 2025 at 19:30 IST