अपडेटेड 23 September 2025 at 17:03 IST
13 साल की बेटी के सामने दूसरे पति ने की महिला की हत्या, लोगों के सामने पेट और सीने पर कई बार चाकू गोदा; 3 महीने पहले हुई थी शादी
बेंगलुरु से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां दूसरे पति ने अपनी पत्नी की उसकी 13 साल की बेटी के सामने हत्या कर दी। आरोपी ने महिला के साथ पहले लड़ाई की और बात बढ़ जाने पर उसे चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया।
- भारत
- 2 min read

कर्नाटक के बेंगलुरु से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। पुलिस की ओर से साझा जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह बेंगलुरु के सुनकादकट्टे इलाके में बस स्टैंड पर 32 साल की एक महिला की उसके पति ने हत्या की। उससे भी ज्यादा हैरानी की बात यह है कि आरोपी ने महिला की हत्या उसकी 13 साल की बेटी के सामने चाकू मारकर बेरहमी से हत्या कर दी।
रेखा नाम की पीड़िता पर उसके पति लोहिताश्व ने तीखी बहस के बाद हमला किया। आरोपी की उम्र 35 साल है और पुलिस के अनुसार यह घटना दिन दहाड़े सबके सामने हुई। इस दौरान वहां मौजूद राहगीरों ने महिला को बचाने की कोशिश की लेकिन आरोपी ने उन्हें भी धमकाया।
पति ने सीने और पेट पर कई बार किया हमला
रेखा के सीने और पेट में कई बार चाकू मारा गया, जिसके बाद मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक की 13 साल की बेटी ने इस पूरी घटना को अपनी आंखों के सामने देखा, ऐसे में वह मुख्य गवाह है।
महज तीन महीने पहले हुई थी शादी
पुलिस ने बताया कि महिला की आरोपी के साथ सिर्फ तीन महीने पहले ही शादी हुई थी। दोनों की यह दूसरी शादी थी। रेखा एक कॉल सेंटर में काम करती थी और लोहिताश्व कैब ड्राइवर था। दोनों की मुलाकात कॉमन दोस्तों के ज़रिए हुई थी और शादी से पहले लगभग डेढ़ साल तक दोनों एक-दूसरे के साथ रहे थे।
Advertisement
पहली शादी से हुई बेटी रहती थी साथ
यह जोड़ा सुंकदकट्टे के पास एक किराए के मकान में रहता था। रेखा की पिछली शादी से हुई बड़ी बेटी उनके साथ रहती थी, जबकि छोटी बेटी अपने माता-पिता के साथ रहती थी। अधिकारियों ने बताया कि इस पति-पत्नी के बीच अक्सर बहस होती रहती थी और माना जा रहा है कि वैवाहिक विवाद ही इस अपराध का कारण है।
पहले घर में किया झगड़ा फिर फॉलो करते हुए पहुंचा बस स्टैंड
घटना वाले दिन, घर में झगड़े के बाद, रेखा और उसकी बेटी बस स्टैंड गए। लोहिताश्व उनके पीछे गया, और रेखा का साथ झगड़े करने लगा और जब बहस बढ़ गई तो उसने उस पर हमला कर दिया। जब उसकी बेटी ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो उसने चाकू निकालकर रेखा पर वार कर दिया। आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और कामाक्षीपाल्या पुलिस स्टेशन में जांच चल रही है।
Advertisement
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 23 September 2025 at 17:03 IST