अपडेटेड 9 July 2025 at 22:17 IST
Bengaluru: युवक ने इंजीनियर पत्नी को पहले पीटा, फिर हैवान पति ने जमीन पर पटक कर लात से दबा दी गर्दन, तड़प-तड़प कर निकल गई जान
Bengaluru में पेशे से इंजीनियर पति ने पहले पत्नी को जमकर पीटा और फिर उसे जमीन पर पटक कर लात से गर्दन दबा दिया। पत्नी की तड़प-तड़पकर जान चली गई।
- भारत
- 2 min read

भारत में आजकल जिस तरह की घटनाएं सामने आ रही है, उससे यह समझा जा सकता है कि अपराधियों को अब कानून का डर नहीं रह गया है। ताजा मामला कर्नाटक के बेंगलुरु का है। बेंगलुरु में एक इंजीनियर पति-पत्नी के बीच की लड़ाई इतनी बढ़ गई कि मामला मौत तक आ पहुंचा। पेशे से इंजीनियर पति हरीश कुमार ने अपनी पत्नी पद्मजा का पैरों से गला दबाकर मार दिया। लड़ाई से हरीश ने अपना आपा खो दिया और पैरों से अपनी पत्नी के गला को तबतक पैरों से दबाए रखा, जबतक कि पद्मजा की सांसे बंद ना हो गई।
हरीश और पद्मजा अपने दोनों बच्चों के साथ बेंगलुरु में रहते थे। किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई, और बात हाथापाई पर उतर आई। हरीश ने पहले उसे पीटा और फिर जमीन पर पटक दिया। इसके बाद गले पर पैर रखकर दबाने लगा। बाद में पद्मजा को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर ने उनकी मौत की पुष्टि कर दी।
कर्नाटक पुलिस ने हरीश को किया गिरफ्तार
अस्पताल की तरफ से मामले की जानकारी फिर पुलिसवालों को दी गई। पुलिस ने FIR दर्ज कर हरीश को गिरफ्तार कर लिया। कर्नाटक पुलिस हरीश से इस मामले को लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस हरीश से यह जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर दोनों पति-पत्नी के बीच ऐसा क्या हुआ कि हरीश को ये कदम उठाना पड़ा।
इसे भी पढ़ें: UP: योगी सरकार की जोरदार स्कीम, 4 गाय गोद लेने पर शेल्टर और बायोगैस यूनिट बनाने का मिलेगा पैसा, कमाई ही कमाई
Advertisement
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 9 July 2025 at 22:17 IST