sb.scorecardresearch

Published 13:30 IST, September 27th 2024

'महालक्ष्मी से प्यार...' मोहब्बत के टुकड़े कर लगाई फांसी, सुसाइड नोट में बताई उस रात की पूरी कहानी

Mahalakshmi Murder Case: महालक्ष्मी हत्याकांड मामले में बड़ा खुलासा हुआ है, जिसे जानने के बाद इस मर्डर को लव स्टोरी के एकतरफा अंत का नतीजा कहना गलत नहीं होगा।

Reported by: Priyanka Yadav
Follow: Google News Icon
  • share
Bengaluru Mahalakshmi Murder Case
बेंगलुरु हत्याकांड में बड़ा अपडेट | Image: Republic

Mahalakshmi Murder Case: बेंगलुरु के महालक्ष्मी हत्याकांड ने हर किसी को सन्न कर दिया है। श्रद्धा वॉल्कर जैसा एक और केस... जहां आरोपी मुक्ति रंजन रॉय ने पहले महिला के शव के 59 टुकड़े किए और उसके बाद उसे फ्रिज में भर दिया। इस नृशंस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया। हालांकि मामले में नया मोड़ तब आया जब कत्ल के आरोपी ने खुदकुशी कर ली। अब आरोपी के सुसाइड नोट से बड़ा खुलासा हुआ है, जिसे जानने के बाद इस मर्डर को लव स्टोरी के एकतरफा अंत का नतीजा कहना गलत नहीं होगा।

दरअसल, महालक्ष्मी की हत्या के बाद से आरोपी मुक्ति रंजन रॉय अपनी जगह बदल-बदल कर भाग रहा था। पुलिस को सूचना मिली थी कि महालक्ष्मी की नृशंस हत्या में शामिल संदिग्ध ओडिशा में मौजूद है। सूचना के आधार पर बेंगलुरु पुलिस की टीम आरोपी से पूछताछ करने पहुंची थी, लेकिन पेड़ पर फांसी के फंदे से लटका उसका शव मिला। पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए चार टीमें ओडिशा भेजी थी।

महालक्ष्मी हत्याकांड से उठा पर्दा

वहीं आरोपी मुक्ति के सुसाइड नोट में खुलासा हुआ है कि आखिर उसने इस हत्याकांड को क्यों अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार, मुक्ति रंजन राय ने अपने सुसाइड नोट में बताया है कि वह महालक्ष्मी से बहुत प्यार करता था। इसके बावजूद महालक्ष्मी उसके साथ अच्छा बर्ताव नहीं करती थी। इसके अलावा महालक्ष्मी उसे अपहरण केस में भी फंसाने की कोशिश कर रही थी। आरोपी ने सुसाइड नोट में आगे बताया कि उसने महालक्ष्मी पर बहुत पैसे खर्च किए, लेकिन उसने उसकी कद्र नहीं की। इसी वजह से उसने महालक्ष्मी को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया।

'मां मैं गलत लड़की के जाल में फंस गया…'

मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी कहा जा रहा है कि मुक्ति रंजन रॉय को महालक्ष्मी के दूसरे लोगों से भी संबंध होने का शक था। इसके अलावा आरोपी ने महालक्ष्मी के फोन पर दूसरे मर्दों की तस्वीर भी देख ली थी, इस बात से वो उससे खासा नाराज था। इस बात का जिक्र आरोपी ने अपने भाई से भी किया था। दुनिया छोड़कर जाने से पहले उसने मां को महालक्ष्मी के बारे में कुछ बताया था। मीडिया से बात करते हुए आरोपी मुक्ति की मां ने बताया कि मेरे बेटे ने मुझे बताया था कि मां मैं गलत लड़की के जाल में फंस गया हूं।

आरोपी ने सुसाइड नोट में क्या लिखा?

आरोपी मुक्ति रंजन ने अपने डेथ नोट में लिखा- 'मैंने 3 सितंबर को महालक्ष्मी की हत्या कर दी थी। उस दिन मैं महालक्ष्मी के घर गया था। हमारी किसी बात पर बहस हुई। तब महालक्ष्मी ने मुझ पर हमला कर दिया। यह बात मुझे पसंद नहीं आई और मैंने गुस्से में उसे मार डाला। फिर मैंने उसकी लाश के 59 टुकड़े किए और उन्हें फ्रिज में डालकर वहां से भाग गया। महालक्ष्मी का व्यवहार मुझे बिल्कुल भी पसंद नहीं था। उसके दूसरे मर्दों के साथ संबंध थे। मुझे बाद में हत्या का पछतावा जरूर हुआ क्योंकि गुस्से में मैंने जो कुछ भी किया वो गलत था।'

यह भी पढ़ें: बांग्लादेशी निकली पोर्न स्टार रिया, महाराष्ट्र में नकली दस्तावेजों के साथ अरेस्ट, ऐसे खुली पोल
 

Updated 13:37 IST, September 27th 2024