अपडेटेड 13 October 2024 at 01:56 IST

बाबा सिद्दीकी की मौत से बॉलीवुड में मातम, अफरातफरी में अस्पताल पहुंचे संजय दत्त समेत ये सितारे

Baba Siddique Shot: बाबा सिद्दीकी की मौत की खबर सुनते ही बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता संजय दत्त अफरातफरी में लीलावती अस्पताल पहुंचे।

Follow : Google News Icon  
Baba Siddique murder sanjay dutt reach hospital
बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद अस्पताल पहुंचे संजय दत्त | Image: AP/Instagram

Baba Siddique Murder: एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी (NCP Leader Baba Siddique) की मौत की खबर से देशभर में हड़कंप मचा हुआ है। शनिवार को देर रात तीन बदमाशों ने बाबा सिद्दीकी पर गोलियों की बरसात कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। बाबा सिद्दीकी की मौत से बॉलीवुड जगत में मातम छा गया। ऐसा इसलिए क्योंकि वो हिन्दी फिल्म जगत के कई बड़े एक्टर के अच्छे दोस्त माने जाते हैं। इस लिस्ट में संजय दत्त का नाम भी शामिल है।

बाबा सिद्दीकी की मौत की खबर सुनते ही बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता संजय दत्त अफरातफरी में लीलावती अस्पताल पहुंचे। काले रंग का कुर्ता पहने संजय दत्त के चेहरे पर उदासी साफ जाहिर हो रही थी। संजय दत्त एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी के बेहद करीबी माने जाते हैं। सिर्फ संजय दत्त ही नहीं बल्कि शाहरुख खान और सलमान खान जैसे सुपरस्टार भी बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में जाते थे।

अस्पताल पहुंचे संजय दत्त

बाबा सिद्दीकी को गोली लगने की खबर सुनते ही अभिनेता संजय दत्त अफरातफरी में लीलावती अस्पताल पहुंचे। उनके चेहरे पर दोस्त के खोने की मायूसी झलक रही थी। वहां बहुत सारे लोग मौजूद थे लेकिन संजय दत्त ने किसी से बातचीत नहीं की। बाबा सिद्दीकी की हत्या की खबर से बॉलीवुड जगत सदमे में है। इस दुखद घटना की जानकारी मिलते ही सितारे अस्पताल की तरफ रुख कर रहे हैं। इस बीच बड़ी खबर सामने आई है कि बाबा सिद्दीकी  की  मौत की खबर सुनते ही उनके अजीज दोस्त सलमान खान ने बिग बॉस का शो रद्द कर दिया। अस्पताल पहुंचने वाले कलाकारों में संजय दत्त नंबर-1 पर थे।

बता दें कि बाबा सिद्दीकी का बॉलीवुड के मशहूर हस्तियों से गहरा जुड़ाव रहा है। हर साल वो मुंबई में इफ्तार पार्टी का आयोजन करते हैं और इसमें शाहरुख, सलमान और संजय दत्त जैसे कई बड़े सितारे पहुंचते हैं। इतना ही नहीं वो बाबा सिद्दीकी ही थे जिन्होंने शाहरुख और सलमान की पुरानी दुश्मनी को दोस्ती में बदला था और इफ्तार पार्टी में दोनों एक दूसरे से गले मिलते दिखे थे।

Advertisement

कैसे हुई बाबा सिद्दीकी की हत्या?

रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार को विजयदशमी के मौके पर जब बाबा सिद्दीकी पटाखा फोड़ रहे थे तभी 3 लोग अचानक कार से निकले और उनपर फायरिंग शुरू कर दी। बाबा सिद्दीकी पर तीन राउंड फायरिंग हुई और उनके सीने पर गोली लगी। इसके बाद वो नीचे गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। एनसीपी नेता को तुरंत मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन कुछ देर बाद ही दुखद खबर आई कि बाबा सिद्दीकी की मौत हो गई है।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: बाबा सिद्दीकी को मौत के घाट उतारने वाला कौन? पटाखों के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग, सीने पर मारी गोली

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 13 October 2024 at 01:56 IST