अपडेटेड 12 October 2024 at 23:55 IST
Baba Siddique Shot Dead: महाराष्ट्र से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार को विजयदशमी के मौके पर जब बाबा सिद्दीकी पटाखा फोड़ रहे थे तभी 3 लोग अचानक कार से निकले और उनपर फायरिंग शुरू कर दी। बाबा सिद्दीकी पर तीन राउंड फायरिंग हुई और उनके सीने पर गोली लगी। इसके बाद वो नीचे गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। एनसीपी नेता को तुरंत मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन कुछ देर बाद ही दुखद खबर आई कि बाबा सिद्दीकी की मौत हो गई है।
बता दें कि बाबा सिद्दीकी पर जब हमला हुआ तो उस समय वो अपने बेटे जीशान सिद्दीकी के दफ्तर गए हुए थे। रिपोर्ट के मुताबिक बाबा सिद्दीकी जिस वक्त पटाखा फोड़ रहे थे तभी एक कार से 3 लोग उतरे और उनपर फायरिंग शुरू कर दी। ये तीनों लोग चेहरे पर रूमाल बांध कर आए थे। बाबा सिद्दीकी के सीने पर गोली लगी और वो नीचे गिर गए। लोगों ने उन्हें तुरंत लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनकी मौत हो गई।
पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में लिया
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस एक्शन में आई और इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए 3 लोगों को हिरासत में लिया। उनसे पूछताछ की जा रही है। बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम भी जुड़ रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक NCP नेता सिद्दीकी की हत्या में लॉरेंस बिश्नोई के हाथ की खबर है। सूत्रों से जानकारी मिली है कि लॉरेंस बिश्नोई से बाबा सिद्दीकी मामले में पूछताछ की जाएगी।
मामले पर एकनाथ शिंदे का रिएक्शन?
एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने मामले पर अपना रिएक्शन देते हुए कहा कि कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। दो आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। एक आरोपी यूपी से है और एक हरियाणा से है। तीसरा आरोपी फरार है। वहीं बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद अजित पवार ने अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं।
पब्लिश्ड 12 October 2024 at 23:33 IST