अपडेटेड 17 December 2024 at 23:23 IST
Atul Subhash: लाइफ की अंतरंग कहानियां तक कह डाली, सुसाइड से पहले अतुल की आंखों में क्यों नहीं था खौफ
सोशल मीडिया पर जारी की गई वीडियो में अतुल ने आगे बताया कि जब निकिता मां बनी थी और उनकी पहली संतान ने जन्म लिया था तब निकिता लगातार कई दिनों तक नहाती भी नहीं थी।
- भारत
- 5 min read

बेंगलुरु के सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष को अपनी पत्नी और ससुराल वालों की प्रताड़ना का शिकार होना पड़ा और इसके चलते उन्होंने आत्महत्या जैसा गंभीर कदम उठा लिया। अतुल ने सुसाइड करने से पहले पत्नी द्वारा जौनपुर की फैमिली कोर्ट में 2 सालों में 120 बार सुनवाई के लिए पहुंचे थे। अतुल से हर बार पेशी पर फैमिली कोर्ट की जज अपने पेशकार के माध्यम से रिश्वत मांगती थी। जब अतुल को कोई रास्ता नहीं दिखा तब जाकर उन्होंने आत्महत्या का रास्ता चुना। हालांकि इसके पहले भी वो जज और अपनी पत्नी को आत्महत्या करने की धमकी दे चुके थे, लेकिन आखिरी बार सुनवाई में आने के बाद पत्नी ने अतुल पर ये तंज भी कसा था कि तुम तो आत्महत्या करने वाले थे क्या हुआ इरादा बदल दिया क्या?
अपमान के घूंट पी-पी कर अतुल इतने सख्त हो चुके थे कि आत्महत्या जैसा कदम उठाने के दौरान भी बनाए गए वीडियो में बिलकुल सामान्य दिखाई दे रहे थे। उनकी आंखों में मौत का जरा भी खौफ नहीं था। पूरे वीडियो में अतुल ने अपनी पत्नी, बेटे, अपने माता-पिता, भाई और ससुराल वालों के बारे में बात करते हैं लेकिन इनमें से किसी का नाम लेते हुए भी अतुल जरा भी भावुक नहीं हुए। अतुल ने अपने साथ हुए जुल्म को सही तरीके से साबित करने के लिए अपने पत्नी के साथ बिताए गए अंतरंग पलों तक को वीडियो में साझा कर दिया था। अतुल ने पत्नी से अपने और अपने परिवार के ऊपर सारे जुल्मो सितम सहने के बाद ये कदम उठाया था तभी तो अतुल की आंखों में एक बार भी मौत का खौफ नहीं दिखाई दिया।
6-6 महीनों तक पत्नी के साथ बिना संबंध बनाए रहते थे अतुल
सोशल मीडिया पर जारी की गई वीडियो में अतुल ने आगे बताया कि जब निकिता मां बनी थी और उनकी पहली संतान ने जन्म लिया था तब निकिता लगातार कई दिनों तक नहाती भी नहीं थी। ऐसे में मैं उसके साथ संबंध बनाने से कतराता था। अतुल ने बताया कि उसकी पत्नी उससे अजीबो गरीब तरह से संबंध बनाने की मांग करती थी। वो चाहती थी कि वो अतुल उसके प्राइवेट पार्ट को अपने मुंह से स्पर्श करे। उसकी ऑर्मपिट को अपनी जीभ से स्पर्श करे। यही वजह थी कि अतुल अपनी पत्नी के साथ संबंध बनाने से भी घबराते थे। अतुल ने आगे बताया कि मेरे ऊपर मेरी पत्नी ने 377 के तहत केस किया है इस पर मैं आपको बता दूं कि अप्राकृतिक यौन संबंध तो दूर मैं तो 6-6 महीने उसके साथ संबंध बनाए बिना रहता था।
पत्नी के आरोपों से लाचार अतुल ने साझा की पत्नी के साथ अंतरंग संबंधों की बात
पत्नी ने अतुल पर अप्राकृतिक यौन संबंध को लेकर आरोप लगाए थे ऐसे में लाचार और बेबस अतुल क्या करते? आखिर अतुल कैसे अपने आप को सही साबित करते? अतुल तो क्या कोई भी इंसान ऐसी परिस्थिति में फंसने पर मजबूर हो जाएगा कि वो क्या करे? अतुल ने वीडियो में बताया कि उनकी पत्नी निकिता ने उनके साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाए हैं। अतुल के खिलाफ उनकी पत्नी निकिता ने घरेलू हिंसा, मारपीट, दहेज एक्ट जैसे संगीन आरोपों के अलावा धारा 377 के तहत भी मामला दर्ज करवाया है। इन आरोपों को लेकर अतुल ने वीडियो में खुलासा किया है। अतुल ने बताया कि मैंने कभी अपनी पत्नी के साथ कोई ऐसा काम नहीं किया है। अगर ऐसा है तो उनके पास आरोप लगाने के अलावा कोई मेडिकल प्रूफ तो होगा। निकिता के पास ऐसा कोई सबूत नहीं है जिससे वो ये बात साबित कर सके कि अतुल ने उसके साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाए हों।
Advertisement
वीडयो में बताई आत्महत्या की वजह
सुसाइड करने से पहले लिखे गए सुसाइड नोट और वीडियो में अतुल ने अपनी मौत का जिम्मेदार अपने ससुराल वालों को बताया है। अतुल ने सुसाइड से पहले बनाए वीडियो में बताया कि मेरी मौत की जिम्मेदार मेरी पत्नी निकिता सिंघानिया, साला अनुराग सिंघानिया, सास निशा सिंघानिया, चचेरा ससुर सुशील सिंघानिया हैं। अतुल ने वीडियो में आगे बताया कि उसके ससुराल वालों ने उससे पैसे हड़पने के लिए उसकी पत्नी के साथ मिलकर बहुत बड़ी साजिश रची थी। उन लोगों ने मिलकर अतुल के परिवार को पहले दहेज और घरेलू हिंसा सहित कई मामलों में फंसाया और फिर अतुल पर भी कई झूठे मुकदमे में फंसाया। इस वीडियो को देखकर ये सीख मिल सकती है कि कोई भी लड़की देश की कानून व्यवस्था का इस्तेमाल कर कैसे किसी भी परिवार को बर्बाद कर सकती है।
अप्राकृतिक यौन संबंध तो दूर मैंने तो 6 महीने से...
अतुल ने वीडियो में आगे बताया कि आप अप्राकृतिक यौन संबंध की बात कर रहें तो ये छोड़िए हमारे बीच तो बीते 6 महीनों से कुछ भी नहीं हुआ। जब वो मेरे बच्चे को दूध पिलाती थी उस समय भी वो 4-5 दिनों तक लगातार बिना नहाए रहती थी। ऐसे में उसके साथ नॉर्मल सेक्स भी नहीं कर सकता था अननेचुरल सेक्स की तो बात ही छोड़ दीजिए। अतुल ने आगे बताया कि हर दिन जब वो सेक्स के लिए पहल करती थी तब मैं कोई न कोई बहाना करके बचता था। मैं कहता था कि मेरे सिर में दर्द है, मैं थक गया हूं। मैं हर बात को पब्लिक प्लेटफॉर्म पर नहीं कह सकता हूं। बच्चे को दूध पिलाने के बहाने कोई शख्स 4-5 दिनों तक बिना नहाए रहे और उसके साथ कोई अप्राकृतिक संबंध लेगा क्या ये संभव है?
Advertisement
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 17 December 2024 at 23:23 IST