अपडेटेड 15 March 2025 at 18:56 IST

पढ़ाई के बोझ से पिता को चढ़ गई सनक, खराब प्रदर्शन से नाराज हो दोनों बेटों को पानी में डुबो-डुबोकर मार डाला फिर खुद...

आंध्र प्रदेश में एक व्यक्ति ने अपने दोनों बच्चों को पानी में डुबो-डुबोकर मार डाला और फिर खुद को भी फांसी लगा ली।

Follow : Google News Icon  
Andhra Pradesh Father Killed two sons commit suicide
पिता ने दोनों बेटों की हत्या कर खुद को मौत के घाट उतारा। | Image: META AI

Father Killed His Two Son: आंध्र प्रदेश से एक बेहद अजीबो गरीब मामला सामने आया है, जहां पढ़ाई और करियर की सनक में एक पिता अपने ही बच्चों का कातिल बन गया। मामला आंध्र प्रदेश के ककीनाडा का है। ऑइल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC) में काम करने वाले एक कर्मचारी के दो बेटे पढ़ाई में उसकी उम्मीदों के हिसाब से खराब प्रदर्शन कर रहे थे। पढ़ाई में बच्चों के प्रदर्शन से शख्स को बहुत परेशानी थी। इस वजह से उसने इस तरह का कदम उठाया।

37 साल के ONGC के कर्मचारी को अपने बच्चों के प्रदर्शन से संतुष्टी नहीं थी, इसलिए उसने पहले तो अपने दोनों बेटों को पानी में डुबो-डुबोकर मौत के घाट उतार दिया और फिर खुद भी आत्महत्या कर ली। पत्नी ने अपने पति के शव को बाथरूम में फंदे में लटका देखा, जिसके बाद वो घबरा गई। लेकिन जैसे ही वो बाथरूम से निकलकर घबराहट में दूसरी ओर जाती है, तो उसे अपने दोनों बच्चों की लाश बकेट में मिलती है।

बेटों के रिजल्ट से नाखुश था व्यक्ति

यह सब देखकर उस महिला के पैरों तले जमीन खिसक जाती है। पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, मामला शुक्रवार की सुबह 10 बजे की है। दोनों बच्चों का हाल ही में रिजल्ट आया था, जिससे उसके पिता संतुष्ट नहीं थे। इसलिए शख्स ने अपने दोनों बेटों को पानी से भरे बाल्टी में डुबा-डुबाकर मार डाला। इसके बाद उसने खुद को बाथरूम में फांसी लगा ली।

संघर्ष और तकलीफ की डर से उठाया कदम

पीटीआई की ओर से साझा की गई जानकारी के अनुसार पुलिस अधिकारी ने बताया कि उस आदमी को लगा कि उसके बच्चे अच्छी पढ़ाई नहीं करेंगे तो आज के इस दौर में काफी संघर्ष और तकलीफ झेलना पड़ेगा। इसी सोच ने उसको अंदर से इतना डरा दिया कि उसने अपने साथ दोनों बच्चों की जिंदगी को खत्म करना सही समझा।

Advertisement

मामले में उस व्यक्ति का सुसाइड नोट भी रिकवर हुआ है। फॉरेंसिक टीम और पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। सुसाइड नोट की भी जांच की जा रही है। 

इसे भी पढ़ें: 'औरंगजेब की कब्र हटाओ , नहीं तो बाबरी मस्जिद की तरह होगी कार सेवा ...' बजरंग दल का महाराष्ट्र सरकार को अल्टीमेटम

Advertisement

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 15 March 2025 at 18:56 IST