अपडेटेड 15 March 2025 at 18:14 IST

'औरंगजेब की कब्र हटाओ , नहीं तो बाबरी मस्जिद की तरह होगी कार सेवा ...' बजरंग दल का महाराष्ट्र सरकार को अल्टीमेटम

शिवसेना सासंद नरेश म्हस्के के बाद अब बजरंग दल ने भी औरंगजेब की कब्र हटाने की मांग की है। महाराष्ट्र सरकार को कब्र ना हटाने पर कार सेवा का अल्टीमेटम दिया है।

Follow : Google News Icon  
Aurangzeb Tomb Controversy
बजरंग दल का महाराष्ट्र सरकार को अल्टीमेटम | Image: Republic

Aurangzeb Row: महाराष्ट्र की राजनीति में इन दिनों औरंगजेब विवाद सुर्खियों में बना हुआ है। औरंगजेब की कब्र महाराष्ट्र में छत्रपती संभाजीनगर (औरंगाबाद) जिले के खुल्दाबाद में है। जिसका संरक्षण भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) करती है। औरंगजेब की कब्र को ऐतिहासिक धरोहर के रूप में मान्यता प्राप्त है। शिवसेना सांसद नरेश म्हस्के ने लोकसभा में औरंगजेब की कब्र को नष्ट करने की मांग उठाई थी है। अब बजरंग दल ने औरंगजेब की कब्र नहीं हटाने पर बाबरी मस्जिद की तरह की कार सेवा करने का अल्टीमेटम दिया है।

बुधवार (12 मार्च) को सदन में शून्यकाल के दौरान ठाणे संसदीय क्षेत्र से लोकसभा सांसद नरेश म्हस्के ने औरंगजेब की कब्र को हटाने का मुद्दा उठाया था। शिवसेना सांसद ने अपना पक्ष रखते हुए सदन को बताया था कि ASI जिन 3,691 स्मारकों और कब्रों का संरक्षण करती है उसमें 25 प्रतिशत मुगल और ब्रिटिश अधिकारियों की हैं और इन्होंने हमारे देश की संस्कृति और परंपराओं के खिलाफ काम किया है। औरंगजेब ने छत्रपति संभाजी की हत्या की, हिंदू मंदिरों को लूटा, नौवें और दसवें सिख गुरुओं की हत्या की और ASI उसकी कब्र को संरक्षित कर रहा है। नरेश म्हस्के ने लोकसभा में कहा,

‘‘औरंगजेब जैसे क्रूर आदमी की कब्र को संरक्षित करने की क्या जरूरत है? औरंगजेब और भारत के खिलाफ काम करने वाले सभी लोगों के स्मारकों को नष्ट कर दिया जाना चाहिए।’’

कार सेवा का अल्टीमेटम

शिवसेना सासंद के बाद अब बजरंग दल ने भी औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग की है। बजरंग दल नेता नितिन महाजन ने पुणे में शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "सरकार छत्रपति संभाजीनगर में मौजूद औरंगजेब की कब्र को हटाए, अगर ऐसा नहीं होता है तो हम 17 मार्च को राज्य भर में आंदोलन करेंगे। उसके बाद भी अगर कब्र को नहीं हटाया गया, तो बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जिस तरह बाबरी मस्जिद पर कार सेवा की थी, उसी तरह इस कब्र पर कार सेवा की जाएगी। क्रूर राजा औरंगजेब की यह कब्र अबू आजमी जैसे नेताओं समेत कई लोगों को प्रेरणा देती है, इसे हटा देना चाहिए।"

औरंगजेब का स्टेटस लगाने पर FIR

BJP के विधायक सचिन कल्याणशेट्टी ने महाराष्ट्र विधानसभा मे मुद्दा उठाया कि कुछ लोग औरंगजेब का स्टेटस लगाते हैं और सोशल मीडिया में औरंगजेब के समर्थन में पोस्ट करते हैं। उन्होंने मांग की थी कि पुलिस ऐसे लोगों के कार्रवाई करे। अब पुलिस ने ऐसे 14 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Advertisement

ये भी पढ़ें: हनीट्रैप में कैसे फंस गया आगरा ऑर्डिनेंस फैक्टरी का 'बाबू'? ISI हैंडलर नेहा के प्यार में हुआ दीवाना, खुफिया जानकारी दी फिर...

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 15 March 2025 at 18:05 IST