Published 10:26 IST, September 1st 2024
ट्रेन में गोमांस ले जाने के शक में बुजुर्ग की पिटाई का दावा, क्या है सच्चाई? पुलिस ने बताई ये वजह
महाराष्ट्र के धुले एक्सप्रेस में कथिततौर पर बीफ ले जाने के शक में एक बुजुर्ग की पिटाई का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है।
Maharashtra News: महाराष्ट्र के धुले एक्सप्रेस में कथिततौर पर बीफ ले जाने के शक में एक बुजुर्ग की पिटाई का मामला सामने आया है। युवाओं ने गोमांस ले जाने के संबंध में बुजुर्ग से मारपीट की। हालांकि पुलिस ने सीट के विवाद के चलते मारपीट की बात कही है। इसे लेकर कार्रवाई की जा रही है, पुलिस ने अब तक तीन लोगों को हिरासत में लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, 72 साल के बुजुर्ग सय्यैद अशरफ अली ने अपने बेटी से मुलाकात करने के लिए चालीसगांव से कल्याण जाने के लिए धुले एक्सप्रेस पकड़ी थी। यात्रा के दौरान ट्रेन में एक सीट को लेकर बुजुर्ग का विवाद हो गया। इस दौरान सहयात्रियों ने एक वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही जीआरपी ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
वायरल हो रहे वीडियो में युवा बुजुर्ग से गाली-गलौच और मारपीट करते नजर आए। जानकारी के मुताबिक, ईगतपुरी के पास बुजुर्ग के सहयात्रियों ने गौमांस के संदेह में उनकी पिटाई कर दी।
क्या बोले रेलवे के डिप्टी कमिश्नर?
ठाणे सेंट्रल रेलवे के डिप्टी कमिश्नर मनोज नाना पाटिल ने ट्रेन में बुजुर्ग संग दुर्व्यवहार और मारपीट के वायरल वीडियो पर कहा, 'यह मुद्दा ट्रेन में एक सीट को लेकर शुरू हुआ और फिर मारपीट तक पहुंचा। आरोपियों पर धमकी देने और रेलवे स्टेशन पर लोगों को उतरने नहीं देने जैसी संबंधित धाराएं लगाई गई हैं। हमने शिकायतकर्ता और उनकी बेटी के घर पर उनके रिश्तेदारों की मौजूदगी में एफआईआर दर्ज की है। बीएनएस के अनुसार घटना के दृश्य को वीडियो पर भी शूट किया है। मामले में अब तक तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। आगे की जांच जारी है।
हरियाणा में गोमांस खाने के शक में पीट-पीटकर हत्या
बता दें कि ऐसा ही एक और मामला हरियाणा के चरखी दादरी जिले से सामने आया, जहां गोमांस खाने के शक में एक मजदूर की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। अब घटना का वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में गोरक्षक दल एक युवक को बेरहमी से लाठी-डंडे से पीटते नजर आ रहे हैं। घटना पर पुलिस ने एक्शन लेते हुए अब तक 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक पश्चिम बंगाल का रहने वाला था और दादरी में आजीविका चलाने के लिए कूड़ा बीनने का काम करता था।
यह भी पढ़ें: खुद कुछ नहीं कर रहीं और केंद्र पर लगा रहीं दोष... कोलकाता कांड पर CM ममता को मेघवाल ने दिखाया आईना
Updated 10:27 IST, September 1st 2024