अपडेटेड 10 July 2025 at 21:57 IST

सगाई के बाद मंगेतर के घर आया युवक, अकेला पाकर अंदर से कुंडी लगा कर बैठा कांड; घरवाले खेत से आए तो...

राजस्थान के अलवर जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने शादी से पहले अपनी मंगेतर से ऐसी हरकत की जिसके चलते पुलिस को उसे गिरफ्तार करना पड़ा।

Follow : Google News Icon  
alwar news after engagement fiance went to meet bride at night rape
सगाई के बाद मंगेतर के घर आया युवक, अकेला पाकर अंदर से कुंडी लगा कर बैठा कांड; घरवाले खेत से आए तो... | Image: Pixabay

राजस्थान के अलवर जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने शादी से पहले अपनी मंगेतर से ऐसी हरकत की जिसके चलते पुलिस को उसे गिरफ्तार करना पड़ा। दरअसल हुआ ये कि मंगनी के बाद युव‍क अचानक दुल्हन के घर आ धमका। फिर उससे जोर जबरदस्ती कर संबंध बनाए। लड़की के घर वालों को जब इसकी भनक लगी तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मामला दर्ज कर पुलिस ने युवक को अरेस्ट किया।

पुलिस ने बताया कि घटना 23 जून की है। आदर्श नगर थाना पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र में स्थित एक गांव का यह पूरा मामला है। गांव में रहने वाली एक नागालिग किशोरी की कुछ दिन पहले सगाई हुई थी। परिवार का कहना था कि जल्द ही बेटी बालिग होने वाली थी, उसके बाद उसकी शादी करने वाले थे। इस दौरान किशोरी अपने होने वाले पति से फोन पर भी बातचीत करती थी और परिवार को इस बारे में जानकारी थी।

घर पर कोई नहीं था, चुपके से आया और कर गया कांड

पुलिस ने बताया कि 23 जून को दोपहर के समय परिवार के लोग खेत पर चले गए थे। इस दौरान किशोरी का मंगेतर मिलने के बहाने उसके घर आया और उसके साथ जबरन संबंध बनाए। कुछ देर में ही किशोरी के परिवार वाले खेत से लौट आए तो मंगेतर डर गया और वहां से भाग गया। बाद में इसकी सूचना उसके परिवार को दी गई और फिर केस दर्ज कराया गया। पुलिस ने अब आरोपी को अरेस्ट कर लिया है।

Advertisement

सहमति या जबरन? पुलिस कर रही जांच

पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या यह सहमति से हुआ संबंध था या रेप किया गया था। किशोरी की उम्र को लेकर भी जांच चल रही है, क्योंकि यदि वह नाबालिग निकली, तो प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंसेज (POCSO) एक्ट के तहत अतिरिक्त धाराएं जोड़ी जा सकती हैं। अलवर में हाल के समय में अपराधों की बढ़ती घटनाएं, जैसे चोरी और हिंसा, पहले ही चर्चा में थी। अब इस मामले ने स्थिति और गंभीर बना दी है।

Advertisement

इसे भी पढ़ें- BREAKING: उभरती टेनिस प्‍लेयर राधिका यादव की गुरुग्राम में हत्या, रील बनाने पर पिता ने ही शरीर में उतार दी 3 गोलियां

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 10 July 2025 at 21:57 IST