अपडेटेड 11 July 2025 at 19:57 IST
UP Crime: प्रेमिका ने कहा- 'तू बच गया वरना...', फिर कब्रिस्तान में मिली फैजल की लाश, ईंट से सिर कुचलने की आशंका
अलीगढ़ में कब्रिस्तान में एक युवक का शव मिला है, परिजनों ने आरोप लगाया है कि, प्रेमिका ने ही फैजल की हत्या की है। फिलहाल मौके पर पुलिस ने पहुंचकर एक महिला की चप्पल और मोबाइल फोन बरामद किया है।
- भारत
- 3 min read

Love affair murder Aligarh: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक सनसनीखेज हत्या की घटना सामने आई है। 20 साल के फैजल की लाश कब्रिस्तान में ईदगाह के पास पड़ी मिली, जिसके सिर पर ईंटों से कुचले जाने के निशान थे। गुरुवार (10 जुलाई) से लापता युवक की मौत की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल से सबूत जुटाए हैं, जिसमें एक महिला की चप्पल और मृतक युवक का मोबाइल बरामद किया गया है। इस मामले में युवक की प्रेमिका सोनी पर हत्या का आरोप लगाया जा रहा है।
युवक के परिजनों ने दावा किया है कि सोनी ने पहले भी अपने प्रेमी फैजल के साथ हिंसक वारदातें की थीं। मृतक के भाई ने बताया कि एक हफ्ते पहले सोनी ने फैजल को अपने साथ बरेली ले जाकर चार लड़कों के साथ मिलकर उसपे हमला कराया था। फैजल का गला काटने की कोशिश की गई थी, उस हमले में वो गंभीर रूप से घायल हो गया था, लेकिन किसी तरह एक मुसाफिर ने उसकी मदद कर उसकी जान बचाई थी।
सोनी का कॉल- ‘तू बच गया नहीं तो वहीं..’
मृतक फैजल के भाई ने बताया कि, हमले की घटना के तीन दिन बाद, सोनी ने फैजल को फोन किया और कहा- 'तू बच गया है, नहीं तो वही मर जाता।' ये शब्द अब हत्या के पीछे के रहस्यों की ओर इशारा कर रहे हैं। फैजल के परिजनों का मानना है कि सोनी ने उसे जानबूझकर मरने के लिए छोड़ दिया था।
पुलिस जांच में क्या क्या सबूत मिले?
ASP मयंक पाठक ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद, पुलिस ने तुरंत फील्ड यूनिट टीम को घटनास्थल पर भेजा। टीम ने मौके से एक महिला की चप्पल और मृतक का मोबाइल बरामद किया है। पुलिस ने इस मामले में सीडीआर से भी मदद लेने की योजना बनाई है ताकि साक्ष्यों को और ज्यादा स्पष्ट किया जा सके। पुलिस ने बयान लिया है कि मृतक पर चोरी के कई आपराधिक मुकदमे दर्ज है और घटनास्थल पर फिलहाल चोट के कोई ताजे निशान नहीं पाए गए हैं।
Advertisement
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, जिससे हत्या के कारण और मौत की वजह का खुलासा हो सकेगा। पुलिस अब सभी पहलुओं पर विचार करते हुए मामले की गहन जांच कर रही है। फैजल के परिवार ने तहरीर देकर सोनी पर हत्या का आरोप लगाया है और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में पुलिस जल्द ही आरोपी महिला की गिरफ्तारी की संभावना जता रही है।
अलीगढ़ की यह घटना न सिर्फ एक प्रेमिका के कातिलाना इरादों को उजागर करती है, बल्कि यह भी बताती है कि कभी-कभी व्यक्तिगत संबंधों में हानि और नफरत ऐसी घटनाओं का कारण बन सकती है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और जल्द ही इस मामले का पूरा खुलासा किया जाएगा।
Advertisement
यह भी पढ़ें : नौ महीने तक सड़ती रही लाश...खूबसूरत हसीना की दर्दनाक मौत
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 11 July 2025 at 19:57 IST