अपडेटेड 23 October 2025 at 10:55 IST

मुंबई में दीपावली पर पटाखे चलाने पर हिंदू परिवार पर हमला, खूब हुई मारपीट, तीन गिरफ्तार

Maharashtra News : मुंबई के कांदिवली इलाके में पटाखों के फोड़ने को लेकर दो समुदायों के पड़ोसियों के बीच मारपीट हो गई, जिसमें दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने एक पक्ष के तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

Follow : Google News Icon  
A Hindu family was attacked in Mumbai for bursting firecrackers on Diwali
मुंबई में दीपावली पर पटाखे चलाने पर हिंदू परिवार पर हमला | Image: Video Grab

Mumbai News : दीपावली के पावन पर्व पर जहां पूरा देश उजाले और खुशियों में डूबा था, वहीं मुंबई के कांदिवली इलाके में स्थित एकता नगर में एक छोटी-सी आपत्ति ने हिंसक रूप धारण कर लिया। पटाखों के फोड़ने को लेकर दो समुदायों के पड़ोसियों के बीच भड़के विवाद में मारपीट हो गई, जिसमें दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एक पक्ष के तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना 21 अक्टूबर को शाम के समय की बताई जा रही है, जब दीपावली की चमक-दमक अपने पूरे जोश में थी। एक हिंदू परिवार अपने घर के बाहर पारंपरिक रूप से पटाखे फोड़ रहा था। तभी, सामने रहने वाले मुस्लिम समुदाय के कुछ सदस्यों ने शोर और धुएं को लेकर आपत्ति जताई। शुरू में यह एक सामान्य बहस थी, लेकिन बातें बढ़ने पर मामला हाथापाई तक पहुंच गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मुस्लिम पक्ष के लोगों ने गुस्से में आकर हिंदू परिवार पर हमला बोल दिया, जिसके जवाब में दोनों गुटों के बीच जमकर लाठी-डंडों और मुक्कों की मारपीट हुई।

मारपीट में दो घायल

इस झड़प का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दोनों पक्ष एक-दूसरे पर टूट पड़े हैं और आसपास के लोग उन्हें अलग करने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं। इस हिंसा में हिंदू परिवार के दो सदस्यों को चोटें आईं, जिन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। सौभाग्य से कोई जानलेवा चोट नहीं लगी, लेकिन घटना ने इलाके में तनाव का माहौल पैदा कर दिया है।

मुस्लिम पक्ष के 3 आरोपी गिरफ्तार

कांदिवली पुलिस स्टेशन को सूचना मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। प्रारंभिक जांच के आधार पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 504 (जानबूझकर अपमान) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया है। मुस्लिम पक्ष से जुड़े तीन मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने अपील की है कि कोई भी पक्ष सोशल मीडिया पर अफवाहें न फैलाए और शांति बनाए रखे।

Advertisement

ये भी पढ़ें: केदारनाथ के कपाट बंद, बाबा की डोली निकली; इस साल 17 लाख से ज्यादा भक्तों ने किए दर्शन
 

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 23 October 2025 at 10:55 IST