अपडेटेड 23 October 2025 at 09:58 IST

केदारनाथ के कपाट बंद, बाबा की डोली निकली; इस साल 17 लाख से ज्यादा भक्तों ने किए दर्शन

केदारनाथ मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं। बाबा की डोली 55 किलोमीटर की पैदल यात्रा तय कर उखीमठ पहुंचेगी।

Follow : Google News Icon  
Uttarakhand: Kedarnath Yatra Halted For 3 Days Amid Heavy Rainfall Alert
केदारनाथ के कपाट बंद | Image: ANI

Kedarnath Temple Doors Closed: केदारनाथ धाम के कपाट आज शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं। मंदिर के गर्भगृह में सुबह 4 बजे से 6 बजे तक वैदिक मंत्रोच्चार के साथ केदारेश्वर की पूजा-अर्चना की गई, जिसके बाद गर्भगृह के कपाट बंद कर दिए गए। ठीक सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर बाबा की चल विग्रह डोली मंदिर से बाहर निकलेगी और विधि-विधान के साथ कपाट सील कर दिए गए। इस पवित्र क्षण का साक्षी बनने के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी भी मंदिर में पहुंचे हुए थे।

CM धामी पहुंचे केदारनाथ धाम

सीएम धामी बाबा केदार के शीतकालीन कपाट बंद होने के अवसर पर केदारनाथ पहुंचे, जहां उन्होंने कहा- 'इस वर्ष रिकॉर्ड श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किए हैं। 17.5 लाख से ज्यादा श्रद्धालु बाबा के दर्शन के लिए पहुंचे हैं। चारों धामों में लगभग 50 लाख श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। भगवान बद्री-विशाल की यात्रा लगभग एक महीने और चलेगी... नवनिर्माण का कार्य केदारनाथ में तेजी से चल रहा है। अगले साल तक सभी निर्माण कार्य पूरे हो जाएंगे। भगवान बद्री-विशाल के प्रांगण का नवनिर्माण और मास्टर प्लान पर भी तेजी से काम चल रहा है।'
 

6 महीने तक कहां रहेंगे बाबा केदारनाथ? 

बाबा की डोली केदारनाथ मंदिर से निकल 55 किलोमीटर की पैदल यात्रा तय कर 25 अक्टूबर को उखीमठ पहुंचेगी। यहां अगले 6 महीने तक बाबा अपनी शीतकालीन गद्दी ओंकारेश्वर मंदिर में विराजमान होंगे। श्रद्धालु भी 25 अक्टूबर से ओंकारेश्वर मंदिर में बाबा के दर्शन कर पाएंगे।

Image

इस साल 17 लाख से ज्यादा भक्तों ने किए दर्शन

बता दें कि केदारनाथ धाम के कपाट इस साल 2 मई को खुल गए थे और अबतक 17 लाख 45 हजार से ज्यादा श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं। यह 2013 की आपदा के बाद दूसरा अवसर था, जब इतनी बड़ी संख्या में भक्तों ने यात्रा की हो। इस साल की यात्रा के दौरान सुरक्षा और सुविधाओं का खास ध्यान रखा गया था। प्रशासन और तीर्थ पुरोहितों ने मिलकर यात्रियों की सुविधा के लिए कई इंतजाम किए थे।

Advertisement

यह भी पढ़ें : दिल्ली में बड़ा एनकाउंटर, रोहिणी में 4 मोस्ट वांटेड गैंगस्टर मारे गए

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 23 October 2025 at 08:41 IST