sb.scorecardresearch

Published 23:38 IST, August 26th 2024

लातूर में 70 साल की बुजुर्ग से दुष्कर्म के बाद हत्या, 2 दिन तक शव के साथ रहा आरोपी; गिरफ्तार

चौंकाने वाली बात यह भी सामने आई कि हत्या के बाद आरोपी ने बुजुर्ग महिला के शव को अपने घर में रखा और दो दिनों तक उसके साथ रहा।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Nidhi Mudgill
Follow: Google News Icon
  • share
old woman raped and murdered
बुजुर्ग से दुष्कर्म के बाद हत्या | Image: Shutterstock

Latur Murder and Rape Case: महाराष्ट्र में लातूर के औसा तहसील से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है जिसमें एक आरोपी इस हद तक गिर गया कि बुजुर्ग महिला को भी नहीं छोड़ा, 70 की बुजुर्ग महिला से न सिर्फ दुष्कर्म किया बल्कि जब आरोपी को फंस जाने का डर सताने लगा तो, उसने बुजुर्ग को ही जान से मार दिया। 

महिलाओं के खिलाफ अपराध लगातार बढ़ता जा रहा है। दुष्कर्म और हत्या के इस मामले में आरोपी मंसूर शेख (उम्र 35) ने पहले बुजुर्ग के साथ दुष्कर्म किया और फिर बाद में उसे मार डाला। 

दो दिन तक शव को घर में रखा

चौंकाने वाली बात यह भी सामने आई कि हत्या के बाद आरोपी ने महिला के शव को अपने घर में रखा और दो दिनों तक उसके साथ रहा। जब शव के सड़ने से दुर्गंध फैलने लगी तो, आरोपी के पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। उसके बाद इस कुकर्म का खुलासा हुआ। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

केरल के अलप्पुझा में भी 70 साल की बुजुर्ग से दुष्कर्म

केरल से भी ऐसा ही मामला सामने आया जिसमेें 70 साल की बुजुर्ग महिला को शिकार बनाया गया। केरल के अलप्पुझा जिले से ये दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां शनिवार रात एक 70 साल की महिला के घर में डकैती की कोशिश की गई और इस दौरान उसके साथ दुष्कर्म भी किया गया।

पुलिस ने इस जघन्य अपराध के सिलसिले में 29 साल के धनेश नामक शख्स को गिरफ्तार किया है, जो अलप्पुझा के कनककुन्नू का निवासी है। धनेश पर आरोप है कि उसने बुजुर्ग महिला से करीब 7 तोले सोने की चोरी की और इसे बेचने की कोशिश के दौरान पकड़ा गया।

मिर्च पाउडर फेंक कर महिला से दुष्कर्म

खबरों के अनुसार आरोपी ने जब देखा कि बुजुर्ग महिला घर में अकेली है, तो उसने लूट की योजना बनाई। वहीं, पुलिस के मुताबिक आरोपी ने मिर्च पाउडर फेंक कर महिला को अचेत कर दिया और फिर उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद वह महिला के घर से सोना लेकर बाहर से दरवाजा बंद करके फरार हो गया। उसने महिला का मोबाइल फोन भी ले लिया, जिससे उसे मदद मांगने में कठिनाई हुई। पड़ोसियों को जब लूट की जानकारी मिली, तो उन्होंने महिला को अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने धनेश के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है। 

यह भी पढ़ें : लद्दाख के 5 नए जिलों पर सोनम वांगचुक खुश, बोले- 'PM मोदी और अमित शाह का आभार'

यह भी पढ़ें : 'मैं BJP में नहीं जाऊंगा...' दुष्यंत चौटाला के बयान पर खट्टर बोले- 'उन्हें किसने बुलाया?'

Updated 23:38 IST, August 26th 2024