Published 22:44 IST, September 26th 2024
भोपाल में 5 साल की बच्ची से दरिंदगी, पड़ोस के पानी के टैंक में मिला शव; 3 लोग गिरफ्तार
भोपाल में बवाल मचा हुआ है, यहां शाहजहांनाबाद इलाके में दो दिनों से जिस बच्ची की तलाश हो रही थी उसका शव पड़ोसी के घर से मिला है। तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।
सत्य विजय
Girl Srishti Murder Case: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बवाल मचा हुआ है, यहां शाहजहांनाबाद इलाके में दो दिनों से जिस बच्ची की तलाश हो रही थी उसका शव पड़ोसी के घर से मिला है। इसके बाद चारों ओर चीख-पुकार मच गई, एक तरफ घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है, तो दूसरी तरफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। लोगों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। लोग दोषियों को जल्द पकड़कर फांसी देने की मांग कर रहे हैं। वहीं पुलिस ने बच्ची का शव जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए एम्स हॉस्पिटल भेज दिया है। पुलिस ने बताया बच्ची का शव बिल्डिंग के टैंक में मिला था। वहीं, अब नई जानकारी मिली है कि, इस मामले में 3 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
आरोपियों में एक मुख्य आरोपी है जबकि दो आरोपियों में एक मां और दूसरी बहन है, क्योंकि दोनों ने ही घटना को छुपाने की कोशिश की। पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने मामले को लेकर एक SIT की टीम गठित की थी, जिसके बाद आरोपियों को पकड़ा जा सका।
पानी के टैंक में मिला बच्ची का शव
5 साल की बच्ची सृष्टि के संदिग्ध परिस्थितियों में मिले शव को लेकर एसीपी निहित उपाध्याय ने बताया कि बच्ची के घर के सामने से ही उसका शव मिला है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जिस तरह के पानी के टैंक घरों में होते हैं, उसी में से शव मिला। पुलिस ने इस मामले में सघन जांच की। कई चरणों में ऑपरेशन चलाया गया। जिसके बाद पड़ोसी आरोपी को पकड़ा जा सका।
शव के बारे में ऐसे मिली जानकारी
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को एक जगह से बदबू आई, उससे पता चला कि शव कहां है। बिल्डिंग के एक एक घर को चेक किया गया, कई घरों में ताले भी लगे हुए थे, जिस घर से शव बरामद हुआ वहां भी लोग रहते थे। पुलिस ने मामले में ज्यादा जानकारी देते हुए बताया कि, हम बहुत दुखी हैं, जिस अवस्था में हम चाहते थे कि बच्ची मिले वैसे नहीं मिली।
पहले बच्ची लापता हुई, फिर मिला शव
बता दें, यह घटना भोपाल के शाहजहांनाबाद इलाके में स्थित बाजपेयी नगर की बिल्डिंग की है। 24 सितंबर को मासूम 5 साल की सृष्टि घर से नीचे उतरकर दादी के साथ कॉपी लेने गई थी। उसके बाद वह वापस भी लौटी, फिर वह बड़े पापा यानी ताऊ के पास गई, उसके बाद से उसका कुछ पता नहीं चला। उसके बाद बच्ची के परिजनों पुलिस में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने बच्ची की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने डॉग स्क्वॉड सहित ड्रोन का इस्तेमाल किया, उस दौरान पुलिस ने इलाके के सैकड़ों फ्लैट खंगाल लिए, लेकिन पड़ोसियों के घर से ही बच्ची का शव बरामद किया गया।
यह भी पढ़ें: सपना चौधरी ने 'मैंने हद भी कर दी पार...' गाने पर किया ऐसा धमाकेदार डांस कि करोड़ों लोग हुए दीवाने
यह भी पढ़ें: Ranveer Allahbadia का यूट्यूब चैनल हैक और वीडियो डिलीट होने पर आई पहली प्रतिक्रिया, कहा-डियर फैंस...
Updated 22:44 IST, September 26th 2024