अपडेटेड 26 September 2024 at 20:05 IST
Ranveer Allahbadia का यूट्यूब चैनल हैक और वीडियो डिलीट होने पर आई पहली प्रतिक्रिया, कहा-डियर फैंस...
यूट्यूब की दुनिया में मशहूर और मोटिवेशनल कंटेंट क्रिएटर रणवीर इलाहाबादिया के यूट्यूब चैनल को हाल ही में हैकर्स ने निशाना बनाया। इसके बाद उनका रिएक्शन सामने आया।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

Ranveer Allahbadia Youtube Channels: यूट्यूब की दुनिया में मशहूर और मोटिवेशनल कंटेंट क्रिएटर रणवीर इलाहाबादिया उर्फ़ बीयर बाइसेप्स के यूट्यूब चैनल को हाल ही में हैकर्स ने निशाना बनाया। यह साइबर हमला तब हुआ जब रणवीर के चैनल पर लाखों फॉलोअर्स उनसे जुड़े हुए थे और उनकी वीडियो को बड़ी संख्या में लोग काफी पसंद भी करते हैं।
खबरें आ रही है कि हैकर्स ने रणवीर इलाहाबादिया के पेज से उनके कई खास वीडियो डिलीट कर दिए और चैनल का नाम भी बदलकर 'टेस्ला' रख दिया। इस घटना ने रणवीर के फैंस के बीच चिंता पैदा कर दी, क्योंकि उनका चैनल एक मोटिवेशन और ज्ञान देने वाला बड़ा चैनल था।
कैसे हैक हुआ यूट्यूब चैनल ?
रणवीर इलाहाबादिया का यूट्यूब चैनल पर लाखों फॉलोअर्स और कई प्रेरणादायक वीडियो मौजूद हैं, जो अचानक हैक हो गया। हैकर्स ने चैनल के सारे राइट अपने हाथों में लेते हुए, उनके सभी पॉडकास्ट और इंटरव्यू वीडियो डिलीट कर दिए। यही नहीं, हैकर्स ने इनकी जगह एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप के वीडियो अपलोड कर दिए, जिससे सभी लोग चौंक गए। रणवीर ने तुरंत यूट्यूब टीम से संपर्क किया और इस मामले को हल करने की प्रक्रिया शुरू कर दी। उनके फॉलोअर्स इस घटना से निराश हुए, क्योंकि यह चैनल उनके लिए मोटिवेशन और लाइफस्टाइल से जुड़ी अच्छी जानकारियां देता था।
रणवीर का रिएक्शन आया सामने
इस गंभीर घटना के बाद, रणवीर इलाहाबादिया ने सोशल मीडिया से अपने फैंस को जानकारी दी। उन्होंने इंस्टाग्राम और एक्स पर अपना रिएक्शन देते हुए लिखा कि, 'यह मेरे लिए एक बहुत ही मुश्किल वक्त है। मेरे यूट्यूब चैनल को हैक कर लिया गया है और मेरे कई खास वीडियो डिलीट कर दिए गए हैं। लेकिन मैं सकारात्मक हूं और यूट्यूब टीम के साथ मिलकर काम कर रहा हूं ताकि चीजें जल्दी से सही हो सकें।' रणवीर ने इस मुश्किल घड़ी में भी अपनी सकारात्मकता बनाए रखी और यकीन दिलाया कि जल्द ही उनका चैनल फिर से पहले जैसा हो जाएगा।
Advertisement
क्या ये यूट्यूब करियर का अंत- रणवीर
रणवीर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें उनके यूट्यूब चैनल पर डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क की लाइव स्ट्रीमिंग दिख रही थी। उन्होंने अपने फैंस से मजाकिया अंदाज में यह भी पूछा कि क्या यह उनके यूट्यूब करियर का अंत है। इसके अलावा, रणवीर ने एक स्टोरी शेयर की, जिसमें उन्होंने बर्गर खाते हुए कहा, 'मेरे चैनल की हैकिंग का जश्न मनाते हुए!' इस तरह के हल्के-फुल्के अंदाज ने उनके फैंस को हंसाया, लेकिन इस घटना ने यूट्यूब कॉम्यूनिटी को साइबर हमलों के प्रति सतर्क भी कर दिया है।
यूट्यूब की सुरक्षा टीम ने इस मामले में तुरंत कदम उठाए और चैनल को सुरक्षित करने की कोशिश शुरू कर दी है। टीम उम्मीद जता रही है कि यूट्यूब की मदद से रणवीर जल्द ही अपने चैनल को वापस पा लेंगे।
Advertisement
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 26 September 2024 at 20:05 IST