अपडेटेड 4 June 2025 at 11:51 IST
भारत में कोरोना वायरस का नया वेरिएंट जिस तेजी से फैल रहा है वो चिंता का विषय बन गया है। पिछले लगभग 15 दिन में ही Covid-19 से देशभर में 4 हजार के करीब लोग संक्रमित हो चुके हैं। इससे हर दिन मौतों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। बुधवार, 4 जून को कोरोना वायरस के 276 नए मामले दर्ज किए गए, जिससे देश में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 4,302 हो गई है।
कोरोना के सिर्फ एक्टिव केस की आंकड़ों में इजाफा नहीं हो रहा है बल्कि मौतों की संख्या भी बढ़ रही है। पिछले 24 घंटे के भीतर 7 लोगों ने दम तोड़ा है, जिससे स्थिति की गंभीरता और बढ़ गई है।स्वास्थ्य अधिकारियों ने बढ़ते मामलों को देखते हुए अलर्ट जारी कर दिया है। खासकर दिल्ली, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में कोविड-19 मामलों में तेजी से वृद्धि देखी गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, केरल में अब भी सबसे अधिक मामले हैं, लेकिन महाराष्ट्र, गुजरात और दिल्ली भी कोविड-19 से सबसे अधिक प्रभावित राज्यों में शामिल हो गए हैं। ताजा रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में दिल्ली और गुजरात में समान रूप से 64-64 नए मामले दर्ज किए गए हैं वहीं, उत्तर प्रदेश में 63 और पश्चिम बंगाल में 60 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बीते 24 घंटे में देशभर में कोरोना 276 नए मामले सामने आए हैं।
अगर अब तक सामने आए कुल मामलों पर नजर डालें तो केरल सबसे अधिक प्रभावित राज्य बना हुआ है। वहां 1435 संक्रमित मरीजों की पुष्टि की जा चुकी है। इसके बाद महाराष्ट्र का स्थान दूसरे नंबर पर है, जहां कुल 510 मामले सामने आए हैं। दिल्ली में अब तक 483 और उत्तर प्रदेश में 201 संक्रमित मरीजों की जानकारी मिली है।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, 22 मई 2025 को भारत में कोरोना वायरस के कुल 257 एक्टिव केस दर्ज किए गए थे। लेकिन पिछले 10 दिनों में इन मामलों में लगभग 1300 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय संक्रमण की स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है और लोगों से सावधानी बरतने की अपील की जा रही ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।
पब्लिश्ड 4 June 2025 at 11:51 IST