अपडेटेड 22 May 2025 at 16:58 IST
Covid-19: भारत में कोरोना ने पसारे पैर, 11 राज्यों में बढ़े केस; कहां हुई मौत, किस राज्य में कितने मरीज? देखें पूरी List
देश के 11 राज्यों में कोविड-19 ने दस्तक दे दी है इसमें से अगर हम सबसे ज्यादा कोरोना पॉजीटिव केस मिलने वाले राज्यों की बात करें तो इसमें केरल सबसे अव्वल नंबर पर है। अगर हम कोविड कॉल की बात करें (2020 से 2023 तक) सबसे मामलों की बात करें तो केरल में ही सबसे ज्यादा आंकड़ा था।
- भारत
- 3 min read

COVID-19 Update: साल 2020-21 में अपनी दहशत से पूरी दुनिया को हिला देने वाले महामारी के वायरस ने एक बार फिर से वापसी की है। कोरोना वायरस भारत सहित दुनिया के कई हिस्सों में फैलने की कोशिश कर रहा है। इस बार संक्रमण का कारण बना है कोविड-19 का नया वैरिएंट JN.1, जिसके कई मामले देश में सामने आ चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर 19 मई तक साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कुल 257 सक्रिय मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से 164 नए मामले हैं। देश के 11 राज्यों में कोरोना ने अपनी दस्तक फिर से दे दी है।
देश के 11 राज्यों में कोविड-19 ने दस्तक दे दी है इसमें से अगर हम सबसे ज्यादा कोरोना पॉजीटिव केस मिलने वाले राज्यों की बात करें तो इसमें केरल सबसे अव्वल नंबर पर है। अगर हम कोविड कॉल की बात करें (2020 से 2023 तक) सबसे मामलों की बात करें तो केरल में ही सबसे ज्यादा आंकड़ा था और इस बार फिर जब कोविड के मामलों की शुरुआत हो रही है तो केरल एक बार फिर से पहले नंबर पर है केरल में केंद्र सरकार द्वारा 19 मई तक जारी किए गए आंकड़े में अब तक 95 कोविड-19 से पीड़ित मरीज सामने आ चुके हैं। इसके अलावा केरल में कोविड-19 एक शख्स की मौत भी हो चुकी है।
अब तक सबसे ज्यादा कोविड-19 केस वाले राज्य
- केरल में सबसे ज्यादा 95 मामले
- तमिलनाडु में 66 मामले
- महाराष्ट्र में 56 एक्टिव केस दर्ज किए गए हैं
विशेषज्ञों का की सलाह सर्दी, खांसी होते ही करवाएं कोविड की जांच
सरकारी आंकड़ों के अनुसार देश के 11 राज्यों में फिलहाल कोरोना के सक्रिय मामले मौजूद हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञ लोगों को सतर्क रहने और ज़रूरत पड़ने पर मास्क पहनने व सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं। सरकारी आंकड़ों के अनुसार देश के 11 राज्यों में फिलहाल कोरोना के सक्रिय मामले मौजूद हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञ लोगों को सतर्क रहने और ज़रूरत पड़ने पर मास्क पहनने व सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं। भारत में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट JN.1 के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और अब तक 11 राज्यों में इसके केस दर्ज किए जा चुके हैं। हालात पर नजर बनाए रखने के लिए विशेषज्ञों से बातचीत की गई, जिसमें यह स्पष्ट हुआ कि फिलहाल इस वैरिएंट से संक्रमित लोगों में हल्के लक्षण ही देखे जा रहे हैं। इसलिए अभी घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन सतर्कता बेहद जरूरी है। विशेषज्ञों का कहना है कि यदि किसी को जरा भी सर्दी, खांसी या बुखार जैसे लक्षण महसूस हों, तो तुरंत कोविड-19 की जांच कराएं और दूसरों से दूरी बनाए रखें। जनता से अपील की जा रही है कि वे सावधानी बरतें, नियमित हाथ धोते रहें और सार्वजनिक स्थानों पर लक्षण दिखने पर तुरंत जांच कराएं।
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 22 May 2025 at 16:49 IST