
अपडेटेड 22 May 2025 at 14:33 IST
Covid-19: कैसे फैलता है कोरोना का JN.1 वैरिएंट? जानें कितना है खतरनाक
How is the new COVID virus spread? दुनिया भर में दोबारा से फैले कोरोना के नए वैरिएंट के चलते लोगों के मन में फिर से डर बैठ गया है। JN.1 वैरिएंट के कारण स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। ऐसे में ये जानना तो बनता है कि ये वैरिएंट कितना खतरनारक है और ये कैसे फैल रहा है।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

बता दें कि कोरोना का JN.1 वैरिएंट, ओमिक्रॉन (Omicron) परिवार का सब-वैरिएंट ही है। डब्ल्यूएचओ ने इसे Variant of Interest (VOI) के रूप में जाना है।
Image: Unsplash
ऐसे में JN.1 वैरिएंट को गंभीरता से लेने की जरूरत है। कोरोना के ओमिक्रॉन परिवार के सब वैरिएंट में कई नए म्यूटेशन मिले हैं, जो..
Image: Unsplash / representativeAdvertisement

जो व्यक्ति के शरीर में प्रवेश कर इम्यून सिस्टम को तोड़कर तेजी से फैलने में सक्षम हो सकते हैं। वहीं इसके लक्षणों में सूखी खांसी, हल्का-तेज बुखार…
Image: PTI
थकान, कमजोरी, सिरदर्द, गंध-स्वाद का जाना, नाक बंद, मांसपेशियों का दर्द, दस्त, उल्टी होना, आंखों में जलन, गले में चुभन, नींद की समस्या, आदि शामिल हैं।
Image: PTI/File photoAdvertisement

इससे पहले आए कोराना के अन्य वैरिएंट्स की तरह ये JN.1 वैरिएंट भी ड्रॉपलेट्स व एरोसोल के माध्यम से पर्सन टू पर्सन फैलता है।
Image: Unsplash
वहीं इस वैरिएंट का रिप्रोडक्शन रेट ज्यादा हो सकता है। जिसका मतलब है, ये किसी व्यक्ति को हुआ तो एक की बजाय कई लोगों को संक्रमित होने का ज्यादा खतरा है।
Image: Shutterstock
इस वैरिएंट के खतरनाक होने का अंदाजा लगाना अभी मुश्किल है। अब तक सामने आए मामलों के आधार पर नहीं क सकते कि ये पहले वालों से ज्यादा खतरनाक है या कम।
Image: Shutterstock
पर जिनका इम्यून सिस्टम कमजोर है वे जल्दी इसकी चपेट में आ सकते हैं। इससे अलग जिनकी उम्र 60 साल से ज्यादा है वे भी इसकी चपेट में आने से बचें।
Image: Pixabay
साथ ही वो लोग जो डायबिटीज रोगी हैं, थायराइड रोगी हैं और हार्ट के मरीज हैं वे भी सतर्क हो जाएं। इसके अलावा प्रेग्नेंट महिलाएं और वैक्सीन न लगवाने वाले भी सावधान हो जाएं।
Image: ANIDisclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Garima Garg
पब्लिश्ड 22 May 2025 at 14:33 IST