अपडेटेड 31 May 2025 at 12:36 IST

Covid 19: कोरोना से दिल्ली में इस साल दूसरी मौत, नए वेरिएंट ने 60 साल की महिला की जान ली; 24 घंटे में पूरे देश में 7 लोग मरे

Corona Virus: कोरोना वायरस का नया वेरिएंट जानलेवा साबित हो रहा है। दिल्ली में एक 60 साल की महिला की मौत पिछले दिन हुई। एक जनवरी 2025 के बाद दिल्ली में ये कोविड संक्रमण से दूसरी मौत थी।

Follow : Google News Icon  
corona virus
कोरोना वायरस से दिल्ली में एक और मौत हुई. | Image: ANI/File

Covid 19 Deaths: कोविड महामारी भारत में अपने चरम की ओर बढ़ रही है। अंदाजा लगा सकते हैं कि कोरोना वायरस का नया वेरिएंट इतना तेजी से फैल रहा है कि पूरे देश के भीतर एक्टिव केस ढाई हजार के पार जा चुके हैं। इससे भी गंभीर ये है कि 24 घंटे के भीतर देशभर में कोविड वायरस के चलते 7 लोगों की जान चली गई है। इसमें दिल्ली की एक 60 साल की महिला भी शामिल है। 1 जनवरी 2025 की शुरुआत से अब तक दिल्ली में कोरोना वायरस से हुई ये दूसरी मौत है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस के एक्टिव केसों की संख्या बताने के साथ पिछले 24 घंटे में हुईं मौतों का आंकड़ा भी दिया है। राज्यवार आंकड़ों को देखा जाए तो पिछले 24 घंटे में दिल्ली, गुजरात, कर्नाटक, पंजाब और तमिलनाडु में एक-एक मौतें दर्ज हुई हैं। उसके अलावा महाराष्ट्र में कोरोना से मरने वालों की संख्या 2 है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 30 मई सुबह 8 बजे तक के आंकड़े दिए हैं। इससे स्पष्ट है कि 31 मई की सुबह से संख्या में घटा-बढ़ी हो सकती है।

भारत में कोरोना के 2710 केस दर्ज

महीनों की शांति के बाद भारत में कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं, 25 मई को संक्रमण के मामलों में पांच गुना वृद्धि देखी गई और ये 1000 के आंकड़े को पार कर गया। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, 30 मई सुबह 8 बजे तक भारत में सक्रिय कोविड-19 मामले बढ़कर 2710 हो गए, जिनमें से सबसे ज्यादा संक्रमण के केस केरल में हैं। आंकड़ों के अनुसार, केरल में 1147 मामले दर्ज किए गए हैं, इसके बाद महाराष्ट्र में 424, दिल्ली में 294 और गुजरात में 223 कोरोना केस दर्ज हो चुके हैं। कर्नाटक और तमिलनाडु में 148-148 मामले दर्ज किए गए, जबकि पश्चिम बंगाल में 116 मामले दर्ज किए गए।

यह भी पढे़ं: कोविड 19 के इस वैरिएंट से है साइलेंट हार्ट अटैक का खतरा, रिसर्च में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

Advertisement

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 31 May 2025 at 12:35 IST