अपडेटेड 11 June 2025 at 13:48 IST
Corona Cases in India, 11 June 2025 update: पिछले कुछ दिनों से भारत में कोरोना वायरस के मामले तेज स्पीड से बढ़ते ही जा रहे हैं। देशभर में कोविड के एक्टिव केस की संख्या बढ़कर अब 7100 के आंकड़े को भी पार कर गई है। वहीं, साल 2025 में अबतक 74 लोग कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं। केरल के बाद महाराष्ट्र और दिल्ली इस वक्त कोरोना से फिलहाल सबसे ज्यादा प्रभावित है।
कोविड के बढ़ते मामलों का जिम्मेदार इनके नए वेरिएंट को माना जा रहा है। देश में इस वक्त सबसे बुरा हाल केरल में है, जहां एक्टिव केस का आंकड़ा 2000 को पार कर गया।
पिछले 24 घंटों के आंकड़े की बात करें तो भारत में कोरोना के 306 नए मरीज बढ़े हैं। इसके साथ ही देशभर में कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर 7121 पहुंच गए। बात कोरोना से होने वाली मौतों की करें तो इस साल अबतक 74 लोगों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटों में 6 लोग मारे गए। केरल में 3, कर्नाटक में दो और महाराष्ट्र में एक शख्स की जान गई है। राहत की बात यह भी रही कि 24 घंटों के अंदर 929 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं।
बात राज्यवार आंकड़ों की करें तो केरल में कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर 2233 पहुंच गए हैं। दूसरे नंबर पर कोरोना से मौजूदा समय में सबसे ज्यादा प्रभावित गुजरात है, जहां कोरोना के सक्रिय मामले 1 हजार के पार हो गए। गुजरात में फिलहाल कोरोना के 1223 एक्टिव केस है।
बात देश की राजधानी दिल्ली की करें तो यहां भी पिछले कुछ दिनों से कोरोना तेजी से पैर पसारता दिख रहा है। यहां कोविड के एक्टिव केस बढ़कर 757 पहुंच गए हैं। दिल्ली में कोरोना से इस साल 8 लोगों की अबतक मौत हो चुकी है। इसके अलावा पश्चिम बंगाल में 747, महाराष्ट्र में 615, कर्नाटक में 459, उत्तर प्रदेश में 229, तमिलनाडु में 204, राजस्थान में 138 और हरियाणा में 125 लोग मरीज कोरोना का शिकार हैं।
भारत के कई राज्यों में बढ़ रहे कोविड-19 के मामलों के बीच देश में वायरस के चार नए वैरिएंट मिले हैं। मौजूदा समय में देश में कोरोना के सबसे ज्यादा संक्रमित JN.1 वैरिएंट के मिल रहे हैं। इसके अलावा कोरोना के जिन वैरिएंट की सीक्वेंसिंग की गई है, उनमें LF.7, XFG और NB.1.8.1 के हैं।
पब्लिश्ड 11 June 2025 at 13:31 IST