अपडेटेड 8 June 2025 at 15:29 IST
भारत में कोरोना वायरस को लेकर अब चिंताएं बढ़ने लगी है। जिस रफ्तार से Covid-19 पैर पसार लोगों की टेंशन बढ़ गई है एक्टिव केस की संख्या भी 6 हजार को पार कर गई है। वहीं, बीते 24 घंटे में 6 लोगों ने दम तोड़ दिया है। केरल में अब भी सक्रीय मामलों की संख्या सबसे अधिक है। वहीं, बिहार में शुक्रवार को एक दिन में सर्वाधिक 9 नए संक्रमित मामले सामने आने से हड़कंप मच गया।
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में कोरोना के नए मामलों की संख्या 6 हजार के पार पहुंच गई है। वहीं, बीते 24 घंटे में 6 लोगों की मौत हो गई है। केरल में कोरोना से 3 लोगों ने दम तोड़ दिया जबकि कर्नाटक में 2 लोगों की जान गई। वहीं, तमिलनाडु में एक मरीज की Covid-19 से मौत हुई है। कर्नाटक में दो लोगों की मौत कोरोना की चपेट में आने से हुई है।
जनवरी 2025 से लेकर अब तक देश भर में कोरोना से 61 लोगों की मौत हो गई है। इस साल की शुरुआत से लेकर अब तक दिल्ली में कोरोना से 7 लोगों की जान जा चुकी है। यहां एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 665 तक पहुंच गई है। बीते 24 घंटे में राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में मामलों में इजाफा देखने को मिला है। वहीं, राजधानी पटना में पिछले 24 घंटे के दौरान 10 नए संक्रमित मरीज मिले हैं, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 46 हो गई है। एक दिन में इतने मामले आने के बाद स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने नागरिकों से अपील की है कि वे घबराएं नहीं, बल्कि सावधानी बरतें।
स्वास्थ्य विभाग लगातार निगरानी कर रहा है और अस्पतालों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। दिल्ली समेत कई राज्यों में फिर से मास्क पहनने और भीड़-भाड़ से बचने की सलाह दी जा रही है। स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि बुजुर्गों, बच्चों और पहले से बीमार लोगों को विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है। केरल के अस्पतालों में मॉक ड्रिल कराए जा रहे हैं तो हिमाचल प्रदेश में अस्पताल परिसर में मास्क अनिवार्य कर दिया गया है।
पब्लिश्ड 8 June 2025 at 13:51 IST