अपडेटेड 30 May 2025 at 12:45 IST
देश में एक बार कोराना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। कोरोना जिस तेजी से पैर पसार रहा है उसे देख आम लोगों के साथ-साथ प्रशासन की चिंता भी बढ़ने लगी है। फिलहार देशभर में एक्टिव केस की संख्या 1200 के पार पहुंच चुकी है, जबकि अब तक 12 लोगों की मौत इसकी चपेट में आने से हो चुकी है। केरल से लेकर महाराष्ट्र तक में लगातार पॉजिटिव केस की संख्या मामले बढ़ रहे हैं। वहीं, MP और UP में भी कोरोना के नए मरीज मिले हैं।
कोरोना के मामले कितनी तेजी से बढ़ रहे हैं इसका अंदाजा दिल्ली सहित कई राज्यों में अस्पतालों की ओपीडी में जांच के लिए आने वाले मरीजों की संख्या को देखकर लगाया जा सकता है। विशेषज्ञों का कहना है कि फिलहाल सामने आ रहे अधिकतर मामले हल्के लक्षणों वाले हैं, लेकिन संक्रमण की रफ्तार चिंता का विषय है। यह स्पष्ट है कि स्थिति को लेकर सतर्कता बरतना जरूरी हो गया है।
देश में कोविड के अधिकतर मामले JN.1, NB.1.8.1 और LF.7 जैसे ओमिक्रॉन के सब-वैरिएंट्स से जुड़े हैं। ये वैरिएंट तेजी से फैलते हैं, मगर ज्यादा खतकनाक नहीं होते हैं। इनके लक्षण भी हल्के होते हैं। खासतौर पर डायबिटीज के मरीजों को , श्वसन रोग, बुजुर्गों और छोटे बच्चों को अधिक सतर्क रहने की जरूरत है। स्वास्थ्य विभाग भी हालात पर नजर बनाए हुए है और लोगों से एहतियात बरतने की अपील की जा रही है।
उत्तर प्रदेश में भी कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है। एक हफ्ते के भीतर दूसरा मामला सामने आने से प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। लखनऊ में कोराना का दूसरा मामला सामने आया है। राजधानी के आशियाना इलाके में एक 53 साल की महिला की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यह महिला कुछ दिनों पहले ही , उत्तराखंड की धार्मिक यात्रा से लौटी हैं। फिलहाल, महिला का इलाज डॉक्टर की निगरानी में चल रहा है।
मध्य प्रदेश के इंदौर में कोरोना के दो नए मरीज मिले हैं। गुरुवार को शहर में दो नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से लोगों की चिंता बढ़ गई। नए मरीजों में एक की ट्रैवल हिस्ट्री कोलकाता बताई जा रही है। इस साल जनवरी से अब तक MP में कुल 17 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिनमें से 10 मरीज इंदौर के रहने वाले बताए गए हैं। केरल से लेकर गुजरात, महाराष्ट्र तक मरीजों की संख्या में इजाफा देखा जा रहा है।
पब्लिश्ड 30 May 2025 at 12:45 IST