अपडेटेड 31 May 2025 at 09:10 IST
Corona Update: कोरोना ने देशभर में पकड़ी रफ्तार, एक्टिव केस का आंकड़ा 1500 पार; जानें अब तक कितनों की गई जान
भारत में एक बार फिर Covid-19 के मामलों में इजाफा देखा जा रहा है। देश के लगभग सभी राज्यों में कोरोना ने दस्तक दे दी है जो चिंता का विषय है। एक्टिव केस का आंकड़ा 1500 को पार कर गया है।
- भारत
- 3 min read

देशभर में एक बार फिर कोरोना वायरस तेजी से पैर पसार रहा है। गुजरात से लेकर महाराष्ट्र तक मामलों में इजाफा देखा जा रहा है। इस वक्त सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है। राज्य में कोविड-19 के 84 नए मामले सामने आने से प्रशासन की भी चिंता बढ़ गई है। इस साल अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 681 हो गई है। सिंगापुर, हांगकांग और चीन में केस बढ़ने के बाद अब भारत के कई राज्यों में संक्रमण के मामले और मौतों में इजाफा देखा जा रहा है जो चिंता का विषय है।
भारत में एक बार फिर कोरोना वायरस संक्रमण के मामले मे तेजी से इजाफा हो रहा। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा 30 मई तक जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 2,710 हो गई है। इस समय केरल सबसे अधिक प्रभावित राज्य बनकर उभरा है, जहां कोरोना पॉजिटिव केस की संंख्या 1,147 तक पहुंच गई है। इसके बाद महाराष्ट्र में संक्रमण के 84 नए मामले सामने आए हैं, जिससे राज्य में चिंता का माहौल बन गया है।
यूपी से बिहार तक पॉजिटिव के में इजाफा
इधर उत्तर प्रदेश में भी कोविड के मामलों में इजाफा देखा जा रहा है। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 59 हो गई है। सबसे ज्यादा प्रभावित गौतम बुद्ध नगर जिला है, जहां पिछले 24 घंटों में 19 नए मामले सामने आने से हड़कंप मच गई हैं। इसके साथ ही जिले में एक्टिव केस की संख्या अब 43 तक पहुंच चुकी है। वहीं, बिहार की राजधानी पटना में भी 24 घंटे में सात लोग पॉजिटिव पाए गए हैं जो टेंशन बढ़ाने वाली बात है।
चार नए वैरिएंट ने बढ़ाई टेंशन
Covid-19 भारत के लगभग सभी राज्यों में दस्तक दे चुका है। केरल, महाराष्ट्र, दिल्ली उत्तर प्रदेश समेत 6 राज्यों में कोरोना से अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है। सबसे चिंता की जो बात है वो ये कि वायरस के चार नए वैरिएंट JN.1, NB.1.8.1, LF.7 और एक अन्य वैरिएंट देशभर में तेजी से फैल रहे हैं। ये वैरिएंट ओमिक्रॉन के सब-वैरिएंट हैं और तेजी से फैलते हैं, हालांकि अधिकतर मामलों में लक्षण मामूली ही देखे गए हैं।
Advertisement
स्वास्थ्य विभाग ने की लोगों से ये अपील
हालांकि राज्यों के स्वास्थ्य विभाग ने स्थिति को लेकर राहत भरी बात भी कही है। विभाग के अनुसार, ज्यादतर मरीजों में संक्रमण के लक्षण काफी हल्के हैं और फिलहाल किसी को घबराने की जरूरत नहीं है। अधिकारियों ने लोगों से सतर्क रहने और सावधानी बरतने की अपील की है, लेकिन दहशत न फैलाने का आग्रह भी किया है। राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और लोगों से सतर्कता बरतने की अपील कर रहे हैं। समय पर जांच और उचित सावधानी बरतने से संक्रमण को काबू में रखा जा सकता है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने लोगों से सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियां बरतने की अपील की है, ताकि संक्रमण को आगे फैलने से रोका जा सके।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 31 May 2025 at 09:10 IST