अपडेटेड 31 May 2025 at 07:39 IST
Weather Report 31st May 2025: इस बार मई के महीने में अधिकतर राज्यों में तापमान कम ही रहा। नौतपा के समय जब बढ़ते टेंपरेचर से हाल बेहाल रहता है, इस दौरान बारिश ने गर्मी से काफी हद तक राहत दिलाई। भारतीय मौसम विभाग यानी IMD ने अगले हफ्ते तक कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया। वहीं, 31 मई तक पूर्वोत्तर राज्यों में भारी से लेकर बहुत भारी बारिश जारी रहने की संभावना जताई गई है। बांग्लादेश के ऊपर बना डिप डिप्रेशन आज (31 मई) उत्तर-उत्तर-पूर्व की दिशा में बढ़ते हुए कमजोर पड़ जाएगा और एक निम्न दबाव के रूप में परिवर्तित हो जाएगा। इसके कारण भारी बारिश होने की संभावना है।
UP, बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश, दिल्ली-NCR, हरियाणा के साथ-साथ पंजाब में भी 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से शनिवार को धूल भरी हवाएं चलने के साथ बारिश का पूर्वानुमान है। इस दौरान गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने और ओलावृष्टि की भी चेतावनी है।
मौसम विभाग ने दिल्ली-NCR में आंधी के साथ हल्की से तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 50-60 किमी प्रति घंटा तेज हवाएं चल सकती हैं। IMD के पूर्वानुमान के अनुसार पूरे दिन आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। वहीं कई हिस्सों में इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम और त्रिपुरा में कई दिनों तक भारी बारिश की संभावना जताई गई है। खासतौर पर असम और मेघालय के लिए तेज बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर और त्रिपुरा के साथ पश्चिम बंगाल में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी है। हिमाचल में भी तेज हवाओं के साथ बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा गोवा और महाराष्ट्र में भी 31 मई से 2 जून 2025 तक अलग-अलग जगहों पर बिजली चमकने के साथ बारिश के आसार हैं।
उत्तर प्रदेश में अगले 2 दिन तक गरज के साथ बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती है। इससे तापमान में गिरावट आएगी।
बिहार में मौसम विभाग ने 30 और 31 मई के लिए खराब मौसम की चेतावनी जारी की थी। अधिकतर जिलों में बादलों की आवाजाही के साथ बूंदाबांदी और बारिश के आसार है। इस दौरान तेज रफ्तार से हवाएं चलने के साथ गरज चमक भी देखने को मिल सकती है।
अन्य राज्यों की बात करें तो छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में 31 मई से 2 जून 2025 तक 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है।
पब्लिश्ड 31 May 2025 at 07:39 IST