अपडेटेड 4 March 2025 at 07:49 IST

Himani Murder Case: सोशल मीडिया पर बात, शारीरिक संबंध और सूटकेस में लाश... हिमानी मर्डर केस में अबतक क्या-क्या खुलासे

हिमानी नरवाल की हत्या के आरोपी का दावा है कि 'सेक्स' के बाद वीडियो बनाकर उसे लगातार ब्लैकमेल किया जा रहा था जिससे तंग आकर उसने उसे मौत के घाट उतार दिया।

Follow : Google News Icon  
Himani murder accused Sachin
Himani murder accused Sachin | Image: Republic

Himani Murder Case: सोशल मीडिया पर संपर्क, नजदीकियां बढ़ने पर बनाया संबंध और फिर हत्या... हरियाणा (Haryana) के रोहतक (Rohtak) जिले में कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल (Himani Narwal) की हत्या ने सनसनी मचा दी। मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। उसका दावा है कि 'सेक्स' के बाद वीडियो बनाकर उसे लगातार ब्लैकमेल किया जा रहा था जिससे तंग आकर उसने हिमानी को मौत के घाट उतार दिया।

बीते दिन, सोमवार (3 मार्च) को कांग्रेस नेता की हत्या से जुड़ा एक वीडियो सामने आया जिसमें आरोपी सचिन काला सूटकेस लेकर जाता दिखा। कहा जा रहा है कि ये वही सूटकेस है जिसमें हिमानी नरवाल की हत्या के बाद उसका शव रखा गया था। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने मोबाइल फोन के चार्जिंग केबल से हिमानी का गला घोंटा और उसे तब तक नहीं छोड़ा जब तक कि उसकी सांसें नहीं थम गई। इसके बाद आरोपी ने उसे सूटकेस में भरा और शव को ठिकाने लगाने के लिए निकल पड़ा। सामने आए सीसीटीवी फुटेज में आरोपी काला सूटकेस लेकर महिला के घर की गली से चुपचाप गुजरता दिखा।

Uploaded image

तू-तू, मैं-मैं के बाद चार्जिंग केबल से घोंटा गला

हिमानी नरवाल की हत्या (Himani Murder Case) के आरोप में फरार चल रहे उसके बॉयफ्रेंड सचिन की गिरफ्तारी हो चुकी है। पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरोपी सचिन और हिमानी सोशल मीडिया के जरिये करीब डेढ़ साल से संपर्क में थे। इसके बाद दोनों की दोस्ती हुई और फिर आरोपी सचिन का महिला के घर आना-जाना होने लगा। 27 फरवरी को आरोपी उसके घर पहुंचा और इस दौरान दोनों के बीच काफी लड़ाई हुई। पुलिस के अनुसार, दोनों के बीच पैसे को लेकर झगड़ा हुआ। काफी तू-तू, मैं-मैं के बाद गुस्से से भरे आरोपी सचिन ने चार्जर की तार से हिमानी का गला घोंट दिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने कबूला है कि हिमानी की पैसों की डिमांड से परेशान होकर उसका मर्डर कर दिया। महिला ने सेक्स के दौरान वीडियो बनाई थी और इसके जरिये उसे ब्लैकमेल करके लाखों रूपये पहले ही ऐंठ चुकी थी। बावजूद इसके, उसकी डिमांड खत्म होने का नाम नहीं ले रही थी।

सूटकेस में भरा शव और खून से सनी रजाई...

हत्या के बाद आरोपी वहां से हिमानी की स्कूटी लेकर अपने घर चला गया। इसके बाद वो वापस लौटा और हिमानी का लैपटॉप, मोबाइल, गहने लेकर गया जिसे उसने गिरवी रख दिए। इसके बाद उसी रात उसने शव को सूटकेस में भरकर और खून से सनी रजाई की चादर लेकर ऑटो रिक्शा में सवार होकर निकल गया। वह सांपला बस स्टैंड के पास उतरा और वहीं सूटकेस फेंककर फरार हो गया। हिमानी नरवाल का शव 1 मार्च को रोहतक के सांपला में हाईवे के पास एक सूटकेस में मिला था। उसके बाद पुलिस ने हिमानी नरवाल की हत्या की जांच के लिए एक विशेष जांच टास्क फोर्स (SIT) बनाईं।

Advertisement

दोषी के लिए पीड़िता की मां ने की फांसी की मांग

वहीं हिमानी नरवाल के परिवार ने रविवार को हत्यारे की गिरफ्तारी होने तक बेटी का अंतिम संस्कार करने से साफ इंकार कर दिया था। 3 मार्च को हत्यारोपी की गिरफ्तारी के बाद शाम लगभग 4 बजे हिमानी के परिजन अस्पताल से उसका शव ले गए और करीब साढ़े पांच बजे वैश्य कॉलेज स्थित श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया। सचिन की गिरफ्तारी पर हिमानी की मां सविता ने आरोपी के लिए फांसी की मांग की है। सविता ने यह भी बताया कि उन्होंने सचिन का नाम सुना लेकिन उसे सामने से नहीं जानती हैं। पीड़िता की मां का आरोप है कि पार्टी में हिमानी के बढ़ते कद ने उसके लिए दुश्मन पैदा कर दिए।

कौन हैं हिमानी की हत्या का आरोपी सचिन?

पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ है कि हरियाणा के रोहतक जिले में कांग्रेस युवा नेता हिमानी नरवाल की हत्या का आरोपी बॉयफ्रेंड सचिन खैरपुर गांव झज्जर का रहने वाला है। वह पहले से शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं। वह कानौन्दा गांव में मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान चलाता है। 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Himani Narwal: रिलेशनशिप, पैसे की डिमांड और मर्डर... कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी हत्याकांड में नया मोड, बॉयफ्रेंड निकला कातिल!

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 4 March 2025 at 07:45 IST