अपडेटेड 3 March 2025 at 17:56 IST
अयोध्या में राम मंदिर को दहलाने की थी साजिश, फरीदाबाद से 2 हैंड ग्रेनेड के साथ संदिग्ध आरोपी अब्दुल रहमान गिरफ्तार
सुरक्षा एजेंसियों ने फरीदाबाद में हैंड ग्रेनेड को डिफ्यूज कर दिया है। जांच में राम मंदिर को टारगेट बनाने की साजिश का खुलासा हुआ है।
- भारत
- 3 min read

Ram Mandir Attack News : एक तरफ रमजान का मुबारक महीना चल है और दूसरी तरफ लाखों हिंदू भक्त अपने आराध्य राम लला के दर्शन करने अयोध्या के राम मंदिर पहुंच रहे हैं। इसके बीच कुछ लोग देश में अमन-शांति खराब करने के लिए साजिश रच रहे हैं। अयोध्या में राम मंदिर को दहलाने की साजिश रचने के आरोप में गुजरात ATS ने फरीदाबाद STF की मदद से एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम अब्दुल रहमान है।
STF ने संदिग्ध आतंकी अब्दुल रहमान के पास से 2 हैंड ग्रेनेड बरामद किए हैं। फरीदाबाद के सोहना रोड स्थित पाली इलाके में गुजरात ATS और फरीदाबाद पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक खंडहर मकान से 2 जिंदा हैंड ग्रेनेड बरामद किए। सुरक्षा एजेंसियों ने फरीदाबाद में हैंड ग्रेनेड को डिफ्यूज करवाया है। शुरुआती जांच में खुलासा हुआ है अब्दुल का टारगेट राम मंदिर था। 19 साल का अब्दुल रहमान उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर, फैजाबाद का करने वाला है और कथित रूप से ISI से जुड़ा हुआ है।
ISI ने किया तैयार
अब्दुल रहमान के फोन से खुलासा हुआ है कि वो प्रतिबंधित ऐप का इस्तेमाल कर रहा था। उसके जमात से जुड़े होने के बारे में भी पता लगा है। ISI के अलावा अब्दुल रहमान के इस्लामिक स्टेट - खुरासान प्रांत (ISKP) से भी जुड़े होने के सबूत मिले हैं। इस्लामिक स्टेट - खुरासान प्रांत सलाफी जिहादी समूह इस्लामिक स्टेट की एक क्षेत्रीय शाखा है। पूछताछ में पता चला कि उसे ISI तैयार किया था। ISI राम मंदिर पर हमला कराना चाहती है।
पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI की तरफ से उसे दो हैंड ग्रेनेड दिए गए थे। अब्दुल रहमान के फोन से कई संदिग्ध वीडियो भी मिले हैं, जिसमें देश के बड़े धार्मिक स्थलों के बारे में जानकारी थी। हरियाणा पुलिस के मुताबिक संदिग्ध आतंकी अब्दुल रहमान हरियाणा STF की कस्टडी में है, क्योंकि उसे फरीदाबाद के पाली गांव से गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक केस रजिस्टर हरियाणा में किया गया है इसीलिए अब्दुल रहमान हरियाणा पुलिस के पास है।
Advertisement
खंडहर में छुपाए थे हथियार
पूछताछ के दौरान अब्दुल ने बताया कि उसने एक खंडहर मकान में हथियारों को छुपाया है। जिसके बाद ATS और फरीदाबाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। गुजरात STF की टीम रविवार शाम पाली इलाके में पहुंची, उस इलाके में फरीदाबाद पुलिस भी तैनात रही। इस दौरान किसी भी सिविलियन को इलाके में आने-जाने की अनुमति नहीं दी गई।
सूत्रों के अनुसार, टीम ने करीब 4 घंटे तक खंडहर मकान की गहन जांच की और 2 जिंदा हैंड ग्रेनेड बरामद किए। पूरे अभियान के दौरान फरीदाबाद पुलिस के कर्मचारी भी गुजरात ATS के साथ मौजूद रहे।
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 3 March 2025 at 16:49 IST