अपडेटेड 11 January 2024 at 07:31 IST

'ये BJP-RSS का समारोह'... कांग्रेस ने ठुकराया प्राण प्रतिष्ठा का न्योता; लिस्ट में कौन-कौन शामिल?

Ayodhya News: कांग्रेस ने प्राण प्रतिष्ठा का न्योता ठुकरा दिया है। सोनिया गांधी और खड़गे ने अयोध्या जाने से इनकार कर दिया है।

Follow : Google News Icon  
Sonia Gandhi with Mallikarjun Kharge
सोनिया गांधी और खड़गे | Image: PTI/File

Ayodhya News: कांग्रेस ने प्राण प्रतिष्ठा का न्योता ठुकरा दिया है। सोनिया गांधी और खड़गे ने अयोध्या जाने से इनकार कर दिया है। इसके अलावा अधीर रंजन चौधरी ने भी कहा है कि वो प्राण प्रतिष्ठा में शामिल नहीं होंगे। कांग्रेस ने कहा है कि ये BJP-RSS का समारोह है।

स्टोरी की खास बातें

  • कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल से दी जानकारी
  • राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को बताया बीजेपी का समारोह
  • सोनिया-खड़गे ने किया अयोध्या जाने से इनकार

कांग्रेस ने अपने एक्स पोस्ट से दी जानकारी

कांग्रेस ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा- ‘पिछले महीने, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी को अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन का निमंत्रण मिला। भगवान राम की पूजा-अर्चना करोड़ों भारतीय करते हैं। धर्म मनुष्य का व्यक्तिगत विषय होता आया है, लेकिन भाजपा और RSS ने वर्षों से अयोध्या में राम मंदिर को एक राजनीतिक परियोजना बना दिया है। स्पष्ट है कि एक अर्द्धनिर्मित मंदिर का उद्घाटन केवल चुनावी लाभ उठाने के लिए ही किया जा रहा है। 2019 के माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय को स्वीकार करते हुए एवं लोगों की आस्था के सम्मान में मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी एवं अधीर रंजन चौधरी भाजपा और आरएसएस के इस आयोजन के निमंत्रण को ससम्मान अस्वीकार करते हैं।’

शरद पवार ने क्या कहा?

शरद पवार ने कहा है- 'अभी तक तो मुझे निमंत्रण नहीं आया है, मैंने अखबार में पढ़ा कि मुझे निमंत्रण भेजने वाले है। जहां तक मेरी बात है। वहां भीड़ बहुत होगी, ऐसी स्थिति में मैं जाना पसंद नहीं करूंगा। हम साल, 2 साल, 3 साल बाद शांति से कभी भी वहां जा सकते हैं। वहीं, एनसीपी नेता जितेंद्र आव्हाड के बयान पर मचे बवाल को लेकर शरद पवार ने कहा कि हमारी पार्टी की तरफ से राम मंदिर के खिलाफ कोई बयान नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा कि हमें राम मंदिर को लेकर अभी कोई निमंत्रण नहीं मिला है। मुझे निमंत्रण की आवश्यकता नहीं है।

ये भी पढ़ेंः यूपी में लीड करने की मांग, अहंकार को जेब में रखने की सलाह... SP ने कांग्रेस को यूं दिखाया आईना!

Advertisement

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 10 January 2024 at 16:23 IST