अपडेटेड 15 August 2024 at 21:11 IST
कांग्रेस नेताओं ने की आपत्ति, विद्यार्थियों के सावरकर के चित्र वाली टी-शर्ट पहनने का मामला दर्ज
चोटिला थाने में दर्ज की गयी प्राथमिकी के अनुसार, इन पांच कांग्रेस नेताओं ने टी-शर्ट के मुद्दे पर प्रधानाचार्य एवं अध्यापकों के साथ दुर्व्यवहार किया।
- भारत
- 2 min read

कांग्रेस की गुजरात इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष ऋत्विक मकवाणा समेत कई पार्टी नेताओं ने सुरेंद्रनगर जिले में तिरंगा यात्रा के दौरान एक विद्यालय के बच्चों के हिंदुत्व विचारक वीर सावरकर के चित्र वाली टी-शर्ट पहनने पर आपत्ति जताई, जिसके बाद कहासुनी हुई एवं फिर प्राथमिकी दर्ज की गयी। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि...
बुधवार को टी-शर्ट के मुद्दे पर प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक और शिक्षकों के साथ हुई कहासुनी के बाद, मकवाना और कांग्रेस से संबद्ध सेवा दल के राष्ट्रीय संयोजक लालजी देसाई समेत पांच पार्टी नेताओं पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता के तहत विभिन्न आरोपों में मामला दर्ज किया, जिनमें भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता को खतरे में डालना और दुश्मनी को बढ़ावा देना शामिल है।
चोटिला थाने में दर्ज की गयी प्राथमिकी के अनुसार, इन पांच कांग्रेस नेताओं ने टी-शर्ट के मुद्दे पर प्रधानाचार्य एवं अध्यापकों के साथ दुर्व्यवहार किया, स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान किया एवं स्कूलकर्मियों को अपना काम करने से रोका। ये नेता पार्टी की वर्तमान ‘न्याय यात्रा’ का हिस्सा थे।
पुलिस उपाधीक्षक वी. एम. राबरी ने बताया कि यह घटना सुरेन्द्रनगर में चोटिला तालुका के सांगणी गांव में उस समय घटी जब सरकारी सांगणी प्राथमिक विद्यालय के छात्र स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर तिरंगा यात्रा निकाल रहे थे। सांगणी गांव अहमदाबाद-राजकोट राजमार्ग के समीप है।
Advertisement
राबरी ने बताया कि मकवाना एवं देसाई मोरबी से गांधीनगर के लिए कांग्रेस द्वारा निकाली गयी न्याय यात्रा का हिस्सा थे और जब कांग्रेस की न्याय यात्रा सांगणी गांव से गुजर रही थी, तब (विद्यालय की) तिरंगा यात्रा से उसका सामना हुआ। पुलिस उपाधीक्षक ने कहा, ‘‘चूंकि छात्रों ने वीर सावरकर की तस्वीर वाली टी-शर्ट पहन रखी थी, इसलिए मकवाना, देसाई और तीन अन्य कांग्रेस नेताओं ने स्कूलकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार किया एवं उनसे पूछा कि टी-शर्ट पर उनकी (सावरकर की) तस्वीरें क्यों हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘कहासुनी के बाद विद्यालय के प्रधानाचार्य कल्पेश चौहान ने शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर इन पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।’’ पुलिस का कहना है कि सुरेंद्रनगर जिले के चोटियाल से पूर्व विधायक मकवाना ने कहासुनी के दौरान विद्यार्थियों से सावरकर के चित्र वाली टीशर्ट उतारने को कहा। प्राथमिकी के मुताबिक, देसाई ने प्रधानाचार्य से सवाल किया, ‘‘क्या आपको छात्रों को महात्मा गांधी की हत्या की साजिश में शामिल सावरकर की टी-शर्ट पहनाने में शर्म नहीं आती?’’
Advertisement
ये भी पढ़ें - ममता बनर्जी के 'वाम और राम' वाले बयान पर BJP का पलटवार
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Garima Garg
पब्लिश्ड 15 August 2024 at 21:11 IST