अपडेटेड 30 January 2026 at 19:57 IST

Bengaluru: ऑफिस में चल रही थी IT की रेड, कैबिन में पहुंचे जाने-माने बिजनेसमैन सीजे रॉय, खुद को मारी गोली; मौत

CJ Roy Death news: कॉन्फिडेंट ग्रुप के मालिक और दिग्गज कारोबारी सीजे रॉय ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि उनके दफ्तर में इनकम टैक्स (IT) की रेड चल रही थी। इस बीच उन्होंने कैबिन में जाकर खुद को गोली मार अपनी जान दे दी।

Follow : Google News Icon  
Confident Group Chairman CJ Roy death news
Confident Group Chairman CJ Roy death news | Image: X

Confident Group Chairman CJ Roy Death news: बेंगलुरु के एक जाने-माने बिजनेसमैन सीजे रॉय की मौत की सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि कॉन्फिडेंट ग्रुप के चेयरमैन ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है।  पिछले कुछ समय से उनकी संपत्तियों पर आयकर विभाग (IT) की रेड चल रही थी। जानकारी मिली है कि उन्होंने दफ्तर में इनकम टैक्स विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में ही रिवॉल्वर से गोली मारकर अपनी जान दे दी।

सीजे रॉय कॉन्फिडेंट ग्रुप के संस्थापक और चेयरमैन थे, जो रियल एस्टेट, हॉस्पिटैलिटी और इंफ्रास्ट्रक्चर में सक्रिय था। आयकर (IT) विभाग द्वारा उनकी कंपनी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में तलाशी और जांच चल रही थी।

कैबिन में जाकर मार ली गोली

जानकारी के अनुसार इनकम टैक्स की टीम ने रॉय के संपत्ति की जांच दिसंबर में शुरू की थी। आज (30 जनवरी) उनके ऑफिस में मामले की आगे की पूछताछ के लिए टीम आई थी। इसी दौरान बेंगलुरु स्थित सीजे रॉय के ऑफिस में एक तरफ अधिकारी मेजों पर बिछी फाइलों को खंगाल रहे थे। इसी बीच सीजे रॉय अपने कैबिन में गए। फिर अचानक एक गोली की आवाज आई, जिससे पूरे दफ्तर को दहल गया।

जब अधिकारी ने केबिन में जाकर देखा तो वो वहां का मंजर देखकर चौंक गए। खून से लथपथ हालत में सीजे रॉयल फर्श पर पड़े थे। उन्होंने अधिकारियों की मौजूदगी में अपनी लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मार ली। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वो बच नहीं सके।

Advertisement

छापेमारी से तनाव में थे सीजे रॉय

बताया जा रहा है कि इनकम टैक्स की कार्रवाई और बार-बार होने वाली छापेमारी से वो काफी तनाव में थे। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल पुलिस मामले में सभी पहलुओं से जांच में जुट गई है।

पुलिस ने आत्महत्या मामले में घटनाओं के क्रम को वेरिफाई करने के लिए सीजे रॉय के ऑफिस चैंबर से CCTV फुटेज की जांच की है। घटना में इस्तेमाल की गई पिस्तौल को भी जब्त कर लिया गया है। पुलिस किसी भी सुराग के लिए उनके ऑफिस के कैबिन की जांच कर रही है। इस जांच का नेतृत्व DCP अक्षय कर रहे हैं।

Advertisement

कई फिल्मों को किया था प्रोड्यूस

साल 2006 में सीजे रॉय ने बेंगलुरु में मुख्यालय वाले कॉन्फिडेंट ग्रुप की स्थापना की थी। वह मनोरंजन जगत में भी सक्रिय थे और उन्होंने मोहनलाल की 'कैसानोवा' (2012) और 'मराक्कर: लायन ऑफ द अरेबियन सी' (2021) सहित कई मलयालम फिल्मों को प्रोड्यूस किया है। बिग बॉस कन्नड़ 11 के विजेता को 50 लाख रुपये देकर उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। 

यह भी पढ़ें: सभी स्कूलों में छात्राओं को मिलेंगे फ्री सैनिटरी पैड्स, सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला; कहा- ये उनका स्वास्थ्य का अधिकार

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 30 January 2026 at 19:40 IST