अपडेटेड 13:03 IST, June 9th 2024
'रियल लाइफ का सुपरहीरो', बैलेंस बिगड़ा और चलती बस से गिरने लगा शख्स.. कंडक्टर ने यूं बचाई जान; VIDEO
Viral: अचानक एक यात्री का बैलेंस बिगड़ता है और वो चलती बस से गिरने ही वाला होता है। इस दौरान कंडक्टर सुपरहीरो बन उसकी जान बचा लेता है।

Viral Video: 'जाको राखे साइयां मार सके न कोय', ये दोहा आप बचपन से सुनते आ रहे होंगे। यानी जिस इंसान पर भगवान का हाथ हो, उसे कोई नुकसान नहीं पहुंचा सकता। इस दोहे को सच साबित करता हुआ एक और मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बस कंडक्टर सुपरहीरो की तरह एक पैंसेजर की जान बचाता है।
वायरल हो रहे वीडियो में कंडक्टर को टिकट काटते हुए एक यात्री की जान बचाते हुए देखा जा सकता है। वीडियो देख लोग हैरान हैं और उनकी खूब तारीफें करते नजर आ रहे हैं।
गिरते शख्स को यूं बचाया
वायरल हो रहे वीडियो में देखने को मिल रहा है कि बस में कई लोग सफर कर रहे होते हैं। इस दौरान कंडक्टर टिकट काट रहा होता है। तभी अचानक उसके पीछे एक यात्री का बैलेंस बिगड़ता है और वो चलती बस से गिरने ही वाला होता है। इस दौरान कंडक्टर सुपरहीरो बन उसकी जान बचा लेता है। बिना देखे कंडक्टर उसका हाथ पकड़ता है और उसे ऊपर खींच लेता है। इसके बाद दूसरी व्यक्ति जल्दी से एक रस्सी की मदद से बस के दरवाजे को बंद करता है।
कंडक्टर की हुई खूब तारीफ
सोशल मीडिया पर कंडक्टर के इस कारनामे की हर कोई खूब तारीफ करता नजर आता है। कंडक्टर अगर इतनी फुर्ती से दिमाग चलाकर यात्री का हाथ नहीं पकड़ता तो उसके साथ कोई बड़ी अनहोनी भी हो सकती थीं।
लोगों के आए ऐसे रिएक्शंस
एक्स (ट्विटर) पर @gharkekalesh अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया गया, जो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस पर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। एक ने लिखा, "इनके पास क्या स्पाइडरमैन वाली सुपर पॉवर्स हैं।" दूसरे यूजर ने कहा, "गजब का सेंस है कंडक्टर के पास।" अन्य यूजर ने लिखा, "मुझे लगता है कि कंडक्टर रजनीकांत से प्रेरित है।"
पब्लिश्ड 13:03 IST, June 9th 2024