अपडेटेड 8 September 2025 at 21:32 IST
Snake in Hospital: शाजापुर अस्पताल में 5 फीट लंबा कोबरा निकलने के बाद मरीजों में हड़कंप, आनन-फानन में किया रेस्क्यू, VIDEO
मध्यप्रदेश मे शाजापुर के एक अस्पताल में कोबरा सांप के आने से हड़कंप मच गया। जिसके बाद रेस्क्यू एक्सपर्ट को बुलाया गया।
- भारत
- 2 min read
Show Quick Read
Shajapur Hospital Cobra Snake: मध्यप्रदेश के शाजापुर में एक अजीब घटना सामने आई है, जहां एक अस्पताल में कोबरा सांप के आने से हड़कंप मच गया। शाजापुर के पाटीदार नर्सिंग होम में सोमवार दोपहर 1 बजे एक ब्लैक कोबरा दिखने से मरीज और स्टाफ दहशत में आ गए। सांप अस्पताल के ड्रेसिंग रूम में मिला था।
हॉस्पिटल मैनेजमेंट ने तुरंत रेस्क्यू एक्सपर्ट जितेंद्र मालवीय को सूचना दी, जिन्होंने मौके पर पहुंचकर सावधानी से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। कुछ देर की मशक्कत के बाद उन्होंने कोबरा को पकड़ लिया। मालवीय ने बताया कि सांप 4 से 5 फीट लंबा था। उन्होंने इसे जंगल में सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया है।
मरीजों के बीच पहुंचा कोबरा सांप
सांप के पकड़े जाने के बाद अस्पताल प्रबंधन और मरीजों ने राहत की सांस ली। इस घटना ने अस्पतालों में सुरक्षा के इंतजामों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। गनीमत रही कि सांप से किसी को नुकसान नहीं पहुंचा। शाजापुर जिला अस्पताल की इस घटना ने सभी को चौंका दिया है।
एक अन्य वीडियो में नल पर लटका दिखा कोबरा
सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक कोबरा सांप नल की टोटी पर चढ़कर पानी पीता नजर आ रहा है। यह अनोखा नजारा देखकर लोग दंग रह गए हैं। वीडियो में कोबरा बार-बार फन मारकर टपकते पानी को पी रहा है। सांप को इस तरह पानी पीते देखना बेहद दुर्लभ है और यही वजह है कि यह वीडियो लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है।
Advertisement
कोबरे की प्यास ने दिखाया कमाल
वीडियो में कोबरा इतना प्यासा नजर आ रहा है कि वह नल पर चढ़ गया और टोटी से टपकता पानी पीने लगा। जानकारों का कहना है कि गर्मी और सूखे की वजह से सांप अक्सर पानी की तलाश में भटकते हैं। इस कोबरे ने शायद आसपास पानी न मिलने पर नल को अपना सहारा बनाया। सोशल मीडिया पर लोग हैरान हैं और कमेंट कर रहे हैं कि सांप को दूध पीते तो सुना था, लेकिन पानी पीते पहली बार देखा। यह नजारा हर किसी को चौंका रहा है।
Advertisement
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 8 September 2025 at 21:30 IST