
अपडेटेड 8 September 2025 at 17:33 IST
Nepal Protest Photo: Gen-Z का प्रदर्शन अचानक कैसे हो गया हिंसक? संसद में आगजनी और फायरिंग में 16 की मौत, खौफनाक तस्वीरें
नेपाली संसद में घुसे प्रदर्शनकारियों को गोली मारने का आदेश दिया गया है, इसमें 16 लोगों की मौत हो चुकी हैं और 200 लोग घायल है। सोशल मीडिया बैन-भ्रष्टाचार के खिलाफ जेनरेशन जी (Gen- Z) ये प्रदर्शन कर रहे हैं।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

सोशल मीडिया पर बैन और सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ 12 हजार से ज्यादा युवा प्रदर्शनकारी सोमवार सुबह संसद भवन परिसर में घुस गए, जिसके बाद सेना ने कई राउंड फायरिंग की।

नेपाल के इतिहास में संसद में घुसपैठ का यह पहला मामला है। Image: x
Advertisement

प्रदर्शनकारियों ने संसद के गेट नंबर 1 और 2 पर कब्जा कर लिया। इसके बाद संसद भवन, राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, पीएम आवास के पास के इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया है।

काठमांडू प्रशासन ने तोड़फोड़ करने वाले को देखते ही गोली मारने के आदेश दे दिए हैं। Image: X
Advertisement

नेपाल सरकार ने 3 सितंबर को फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब समेत 26 सोशल मीडिया साइट्स पर बैन लगा दिया था।

सरकार का कहना है कि इन प्लेटफॉर्म ने नेपाल के संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में रजिस्ट्रेशन नहीं कराया था।

प्रदर्शनकारी सरकार के भ्रष्टाचार और सोशल मीडिया पर बैन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। वे सरकार से अपनी मांगों को मानने की अपील कर रहे हैं।

सरकार ने प्रदर्शनकारियों पर काबू पाने के लिए सेना को तैनात किया और आंसू गैस के गोले छोड़े। इस दौरान कई प्रदर्शनकारी घायल हुए और अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है। Image: x

नेपाल में संसद भवन में घुसे प्रदर्शनकारियों के साथ हुई हिंसा में 16 लोगों की मौत हो गई और 200 से ज्यादा लोग घायल हैं। Image: x

सरकार ने सोशल मीडिया पर बैन लगाया है और प्रदर्शनकारियों पर काबू पाने के लिए सेना को तैनात किया है। Image: X
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 8 September 2025 at 17:33 IST