sb.scorecardresearch
Advertisement

अपडेटेड July 30th 2024, 13:34 IST

कोचिंग सेंटर हादसा: जांच समिति गठित करने के अनुरोध वाली याचिका पर सुनवाई कल

दिल्ली की एक कोचिंग सेंटर की बेसमेंट में पानी भरने से तीन छात्रों की मौत के मामले की जांच समिति गठित करने के अनुरोध वाली याचिका पर सुनवाई HC में सुनवाई होगी।

Follow: Google News Icon
Rajendra Nagar Rau IAS Coaching Centre Incident
दिल्ली के IAS कोचिंग सेंटर में हादसा | Image: Video Grab/R Bharat

दिल्ली उच्च न्यायालय राष्ट्रीय राजधानी के ओल्ड राजेंद्र नगर में एक कोचिंग सेंटर की इमारत के 'बेसमेंट' में पानी भरने से तीन सिविल सेवा अभ्यर्थियों की मौत के मामले की जांच के लिए उच्च-स्तरीय समिति बनाने के अनुरोध वाली याचिका पर बुधवार को सुनवाई करने पर सहमत हो गया।

कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश मनमोहन और न्यायमूर्ति तुषार राव गेडेला की पीठ के समक्ष मंगलवार को तत्काल सुनवाई के लिए इस याचिका का उल्लेख किया गया था। पीठ ने कहा कि यदि (आपत्तियां दूर करने के बाद) याचिका दोपहर तक सुनवाई के लिए आती है, तो मामले को बुधवार को सूचीबद्ध किया जाए।

याचिकाकर्ता वकील ने कहा कि उन्होंने सोमवार को याचिका दायर की और अदालत से मंगलवार को इस पर सुनवाई करने का आग्रह किया था। हालांकि, अदालत ने कहा कि यदि कोई आपत्ति है, तो वह उसे दूर करें और याचिका को बुधवार को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया जाएगा।

ओल्ड राजेंद्र नगर में पिछले शनिवार को 'राव आईएएस स्टडी सर्कल' की इमारत के 'बेसमेंट'  में पानी भर जाने से तीन आईएएस अभ्यर्थियों-उत्तर प्रदेश की श्रेया यादव, तेलंगाना की तान्या सोनी और केरल के नेविन डाल्विन की मौत हो गई थी।

याचिका में अवैध तरीके से संचालित और नियमों का पालन नहीं करने वाले कोचिंग संस्थानों की जांच करने और एक रिपोर्ट तैयार करने के लिए समिति गठित करने की भी मांग की गई है।

यह भी पढ़ें:'सपने बांटे जा रहे साधन नहीं...' दिल्ली कोचिंग हादसे पर मनोज झा की स्पीच

पब्लिश्ड July 30th 2024, 13:34 IST