अपडेटेड 22 June 2024 at 20:25 IST

CNG Price Hike BREAKING: दिल्ली-NCR में बढ़े CNG के दाम, जानें नोएडा-गाजियाबाद में क्या है नई कीमत

CNG Price Hike: दिल्ली एनसीआर, नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी की कीमत 1 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से बढ़ गई है।

Follow : Google News Icon  
CNG station
CNG की कीमत में बढ़ोतरी | Image: Pexels

 राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के शहरों में सीएनजी की कीमत में शनिवार को एक रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी की गई। यह मूल्य वृद्धि सब्सिडी वाली प्राकृतिक गैस की आपूर्ति में कमी आने के बाद की गई है। दिल्ली और आसपास के शहरों में घरों में सीएनजी ऑटोमोबाइल और पाइप्ड कुकिंग गैस की खुदरा बिक्री करने वाली कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने अपनी वेबसाइट पर दरों में बढ़ोतरी की घोषणा की।

दिल्ली में सीएनजी की कीमत 74.09 रुपये से बढ़कर 75.09 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है जबकि नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में यह दर 78.70 रुपये से बढ़कर 79.70 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है। हालांकि, पाइप से आपूर्ति वाली घरेलू गैस की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

आईजीएल ने वृद्धि का कारण नहीं बताया है। हालांकि, सूत्रों का कहना है कि घरेलू आपूर्ति में गिरावट के बाद कंपनी को अब अधिक आयातित गैस खरीदनी पड़ रही है। जमीन और समुद्र तल से निकाली गई प्राकृतिक गैस को वाहन चलाने के लिए सीएनजी में बदला जाता है। लेकिन ओएनजीसी के घरेलू क्षेत्रों से आपूर्ति सीएनजी की मांग के अनुरूप नहीं रही है।

ओएनजीसी क्षेत्रों से प्राप्त गैस आईजीएल की सीएनजी मांग का 66-67 प्रतिशत है। शेष गैस का आयात करना पड़ता है। सूत्रों ने बताया कि घरेलू गैस (पीएनजी) के लिए घरेलू गैस आपूर्ति को प्राथमिकता दी गई है, इसलिए इस खंड में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। हालांकि, गुरुग्राम में सीएनजी की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है, क्योंकि यहां सेवा एक अलग कंपनी द्वारा की जाती है।

Advertisement

अन्य शहरी गैस खुदरा विक्रेताओं ने अभी तक कीमतों में किसी बदलाव की घोषणा नहीं की है। राजस्थान के अजमेर, पाली और राजसमंद में सीएनजी की कीमतें आईजीएल द्वारा 81.94 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़ाकर 82.94 रुपये प्रति किलोग्राम कर दी गई हैं। हरियाणा के रेवाड़ी के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के मेरठ, मुजफ्फरनगर और शामली में भी सीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। इन शहरों में सेवा आईजीएल द्वारा प्रदान की जाती है।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: दलाई लामा ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी, नालंदा विश्वविद्यालय के नए परिसर के लिए दी बधाई

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 22 June 2024 at 20:25 IST