अपडेटेड 13 June 2024 at 22:53 IST

MP के टीकमगढ़ की प्यास बुझाने आगे आए CM योगी, मोहन यादव बोले- 'जनहित, जनसेवा सर्वोपरि...'

Tikamgarh Water Crisis: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पत्र लिखकर सीएम योगी से अनुरोध किया था।

Follow : Google News Icon  
CM Yogi Adityanath
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ | Image: PTI

राघवेंद्र पांडे

Tikamgarh Water Crisis: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के अनुरोध को सहर्ष स्वीकार करते हुए एमपी के टीकमगढ़ को पीने के पानी की सप्लाई का आदेश अधिकारियों को दिया है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सीएम योगी को पत्र लिखकर टीकमगढ़ में उत्पन्न जल संकट को दूर करने की मांग की थी। इसके बाद गुरुवार को सीएम योगी ने जमरार बांध से जलापूर्ति करने का आदेश दे दिया है।

CM योगी ने क्या कहा?

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव को भेजे गए उत्तर में सीएम योगी ने कहा है कि जामनी बांध वर्ष 1973 में निर्मित हुआ था और भौराट बांध वर्तमान में निर्माणाधीन है। अतः इन इन दोनों बांधों के कारण जामनी नदी के माध्यम से जाने वाला पानी अवरोध नहीं हुआ है। वर्तमान में टीकमगढ़ स्थित बरीघाट स्टॉपडैम की जल भंडारण क्षमता मात्र 1 एमसीएम होने के कारण वहां पर संभवत पेयजल संकट की स्थिति उत्पन्न हुई है। ऐसे में टीकमगढ़ में जल संकट और व्यापक जनहित में वहां के निवासियों के पेयजल संकट को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने इस वर्ष जून 2024 में जमरार बांध से 0.72 एमसीएम जल टीकमगढ़ शहर के पेयजल के के लिए देने का फैसला किया गया है, इसको लेकर राज्य सरकार स्तर पर कार्रवाई की जा रही है।

मोहन यादव ने किया एक्स पर पोस्ट

मोहन यादव ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- 'जनहित, जनसेवा सर्वोपरि...टीकमगढ़ में पेयजल के संकट को दूर करने के सतत् प्रयासों से आज ललितपुर (उ.प्र) के जमड़ार बांध से पर्याप्त मात्रा में पानी जारी किया गया है, जिससे टीकमगढ़ में जल संकट की स्थिति से निपटने के लिए उचित प्रबंध कर लिया गया है।मैने इस संबंध में उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ जी को पत्र लिखा था, आपसी समन्वय के बाद आज टीकमगढ़ को 0.72 एम.सी.एम. पानी उपलब्ध कराने हेतु सहमति बनी है। सहयोग के लिए माननीय योगी आदित्यनाथ जी का ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं।'

Advertisement

ये भी पढ़ेंः 'शेर हमेशा शेर होता है...', लोकसभा सीट हारने के बाद नवनीत राणा ने क्यों कहा- मैं हार कर भी जीत गई

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 13 June 2024 at 22:53 IST