अपडेटेड 26 March 2025 at 11:32 IST

मुहर्रम के झंडे की छाया हिंदू के घर पर नहीं पड़ती क्या,अपवित्र हुआ कोई घर? मुस्‍लिम और होली रंग विवाद पर CM योगी का सीधा जवाब

मुस्लिम और होली रंग विवाद पर सीएम योगी ने एक बार फिर तीखा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि रंग से किसी का अस्तित्व खराब नहीं होता है।

Follow : Google News Icon  
CM Yogi Adityanath
CM Yogi Adityanath | Image: R Bharat

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर मुस्‍लिम और होली रंग विवाद को लेकर बड़ा बयान दिया है। मुस्लिम के होली खेलने से परहेज करने पर योगी ने कहा कि हिंदूओं से ज्यादा रंग बिरंगे कपड़े तो मुस्लिम पहनते हैं फिर रंग से इतना परहेज क्यों? न्यूज एजेंसी ANI के पॉडकॉस्ट में सीएम योगी ने कहा कि समाज में सभी धर्मो का सम्मान होना चाहिए और हिंदू करते भी हैं। मुहर्रम में झंडे की छाया हिन्दू घर पर नहीं पड़ती है क्या, क्या उससे हिंदुओं का घर अपवित्र हो जाता है। 

CM योगी ने मुस्लिमों के होली खेलने से परहेज पर कहा कि रंग से किसी का अस्तित्व आज तक खराब नहीं हुआ है। ये बस मानसिकता को तीखता है। राज्य में मुसलमानों की सुरक्षा पर उत्तर प्रदेश CM योगी आदित्यनाथ ने कहा,100 हिंदू परिवारों के बीच रहने वाला एक मुस्लिम परिवार सुरक्षित है।

रंग को लेकर दोहरा आचरण क्यों?-CM योगी

संभल में मस्जिदों पर तिरपाल लगाने के बारे में पूछे जाने पर उत्तर प्रदेश CM योगी आदित्यनाथ ने कहा, "मुहर्रम में जुलूस निकलते हैं। क्या उनके झंडे की छाया किसी हिंदू घर या मंदिर के पास नहीं पड़ती? क्या इससे हिंदू घर अपवित्र हो जाता है? सख्त निर्देश हैं कि जो नहीं चाहता उस पर रंग न डाला जाए, क्या मुस्लिम लोग रंगीन कपड़े नहीं पहनते? फिर रंग से परहेज क्यों? ये दोहरा आचरण क्यों?..."
 

हमने उन्हें थोड़े कहा आप महाकुंभ में आइये-सीएम योगी

हीं, महाकुंभ में मुसलमानों के भाग लेने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "कुंभ उन सभी के लिए है जो खुद को भारतीय मानते हैं। मैंने कहा कि जो भारतीय बनकर आएगा उसका स्वागत है। लेकिन अगर कोई नकारात्मक मानसिकता के साथ आएगा, तो यह स्वीकार्य नहीं है। कोई जबरदस्ती नहीं है, हमने थोड़े कहा आप महाकुंभ में आइये। 

Advertisement

यूपी में मुस्लिम सबसे ज्यादा सुरक्षित

सीएम योगी ने मुस्लिम और हिन्दू परिवारों का जिक्र करते हुए कहा कि सनातन धर्म सबसे प्राचीन संस्कृति है। दुनिया का कोई जाति, मजहब नहीं है, जिसको उसकी विपत्ति के समय सनातन धर्मावलंबियों ने शरण नहीं दी हो। लेकिन उसको बदले में क्या मिला। कहीं भी हिन्दू राजाओं ने दुनिया में कहीं भी अपने बल पर, अपने वैभव के दम से किसी पर आधिपत्य स्थापित नहीं किया। 100 हिन्दू परिवारों के बीच में 01 मुस्लिम परिवार सबसे ज्यादा सुरक्षित रहता है, लेकिन 100 मुस्लिम परिवारों के बीच 50 हिन्दू सुरक्षित नहीं रह सकता और बांग्लादेश इसका उदाहरण है। 

यह भी पढ़ें: रामनवमी से पहले हजारीबाग में मंगला जुलूस के दौरान हिंसा

Advertisement

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 26 March 2025 at 10:53 IST