अपडेटेड 26 March 2025 at 08:55 IST

रामनवमी से पहले हजारीबाग में मंगला जुलूस के दौरान हिंसा, दो समुदाय के बीच पथराव; पुलिस को करनी पड़ी फायरिंग

हजारीबाग में रामनवमी के निकाली गई मंगला शोभायात्रा पर पथराव के बाद हिंसा भड़क गई। हालात को काबू करने के लिए पुलिस को कई राउंड फायरिंग करनी पड़ी।

Follow : Google News Icon  
Violence during Mangala Julus in Hazaribagh
रामनवमी से पहले हजारीबाग में मंगला जुलूस के दौरान हिंसा | Image: Republic

झारखंड के हजारीबाग में एक बार फिर दो गुटोंं हिस्सा हो गई। मंगलवार को देर रात तक सड़कों पर पत्थरबाजी होती रही। हालात को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस सड़कों पर उतरी। बेकाबू लोगों को काबू करने लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े। यहां रामनवमी के पहले निकाले जाने वाले मंगला जुलूस पर कुछ असामाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया जिसके बाद हिंसा भड़क गई।


जानकारी के मुताबिक हजारीबाग में रामनवमी के पूर्व हर मंगलवार को मंगला शोभायात्रा निकाला जाता है। होली के बाद दूसरे मंगलवार को भी मंगला शोभायात्रा निकाला गया जिसमें हजारीबाग के विभिन्न अखाड़ा धारी अपने-अपने शोभायात्रा को लेकर हजारीबाग के विभिन्न चौक चौराहे से गुजर रहे थे। इसी बीच कुछ असामाजिक तत्वों ने यात्रा पर पथराव कर दिया । पथराव हजारीबाग के जामा मस्जिद चौक के समीप किया गया, जिसके बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई ।

मंगला जुलूस पर पत्थराव के बाद भड़की हिंसा

डिप्टी कमिश्नर नैंसी सहाय ने बताया कि हजारीबाग के झंडा चौक पर रामनवमी उत्सव के तहत मंगला जुलूस के दौरान दो समूहों के बीच हाथापाई और हल्का पथराव हुआ। जुलूस के दौरान एक समूह कुछ गाने बजा रहा था, जिस पर दूसरे समूह ने आपत्ति जताई, जिसके परिणामस्वरूप हाथापाई और पथराव हुआ। मगर वहां तैनात सुरक्षा बलों ने स्थिति को तुरंत नियंत्रित कर लिया। फिलहाल, स्थिति शांतिपूर्ण और नियंत्रण में है। मौके पर पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं।

पुलिस ने की कई राउंड हवाई फायरिंग

वहीं, हालात को सामान्य करने के लिए पुलिस को कई राउंड हवाई फायरिंग करनी पड़ी ,जिससे भीड़ तीतर भीतर हुई। जानकारी के मुताबिक, जुलूस में  सांप्रदायिक गाना बजाने को लेकर पहले दो पक्षों में विवाद हुआ। इसके बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई और फिर पत्थरबाजी शुरू हो गई। घटना स्थल पर पुलिस एवं हजारीबाग के वरीय पदाधिकारी कैंप किए हुए हैं । स्थिति अभी नियंत्रण में है दोनों समुदाय के लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया जा रहा है।
 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Bihar: गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला आरा रेलवे स्टेशन,बाप-बेटी की गोली मारकर का हत्या; शूटर ने खुद को भी मारी गोली

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 26 March 2025 at 08:55 IST