अपडेटेड 29 August 2025 at 16:39 IST
'PM मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिया नेता हैं, उनके प्रति अपशब्द कहना सूरज पर थूकने जैसा है...', पीएम को गाली देने पर CM योगी का हमला
पीएम को गाली देने पर CM योगी का गुस्सा फूटा। उन्होंने कहा कि PM मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिया नेता हैं, उनके प्रति अपशब्द कहना सूरज पर थूकने जैसा है।
- भारत
- 2 min read
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गुस्सा फूटा है। सीएम योगी ने एक कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस और समाजवादी पार्टी को जमकर घेरा। उन्होंने कहा कि PM मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिया नेता हैं, उनके प्रति अपशब्द कहना सूरज पर थूकने जैसा है।
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, “आज जब हर गरीब को पेय जल के लिए शुद्ध पानी उपलब्ध किया जा रहा है, जब हरी खेत को पानी मिल रहा है, हर नौजवान के लिए रोजगार की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है, हर गरीब को शासन की योजना में बिना भेदभाव के भागीदार बनाया जा रहा है, तो समाजवादी और कांग्रेस को इससे सबसे ज्यादा पीड़ा हो रही है।”
सपा कांग्रेस पर फूटा सीएम योगी का गुस्सा
CM योगी ने कहा, “सपा और कांग्रेस को इसलिए पीड़ा हो रही है, क्योंकि इन्होंने उन्होंने कहा कि अपने समय में कुछ नहीं किया। और इसलिए यह अभद्र भाषा का प्रयोग करके राजनीतिक मर्यादा को तार-तार करने का काम किया है। इन्हें समझना चाहिए कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिया नेता हैं। और पीएम के प्रति अपशब्द कहना सूरज पर थूकने जैसा है। ये थूक उनके ऊपर आ रहा है। और इसका जनता जनार्दन इसकी कहीं ना कहीं निंदा कर रही है।”
डबल इंजन की संस्कार ने माफिया संस्कृति को खत्म किया: CM योगी
दरअसल, UP CM प्रतापगढ़ में ₹570 करोड़ की विभिन्न विकास परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास करने के लिए पहुंचे थे। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने सपा पर जमकर निशाना साधा। यूपी सीएम ने कहा कि पिछली सरकारों ने 'एक जनपद-एक माफिया' दिया था। वह माफिया लूटता था, शोषण करता था, विकास की योजनाओं में डकैती डालता था, गरीबों के हकों को छीनता था। बेटी और व्यापारी की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करता था। भू, वन, बालू और खनन माफिया के नाम पर तबाही मचाता था, लेकिन ये डबल इंजन की सरकार ने पीएम मोदी के नेतृत्व में माफिया, गुंडों और दंगों की संस्कृति को समाप्त करके वन डिस्ट्रिक, वन प्रोडक्ट भी देता है और वन डिस्ट्रिक वन मेडिकल कॉलेज भी देता है।
Advertisement
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 29 August 2025 at 16:22 IST