अपडेटेड 19 February 2025 at 10:35 IST

'कठमुल्लापन की ओर देश को ले जाना चाहते हैं, ये नहीं चलेगा', CM योगी ने खोली सपा की पोल; भड़क गए अखिलेश यादव

Uttar Pradesh News: योगी आदित्यनाथ की टिप्पणी पर अखिलेश यादव ने कहा कि जो जुबान पर लगाम नहीं लगा सकते, उन्हें तो अभी खुद ही स्कूल जाने की जरूरत है।

Follow : Google News Icon  
CM Yogi Adityanath- SP Chief Akhilesh Yadav
सीएम योगी आदित्यनाथ- सपा प्रमुख अखिलेश यादव | Image: Facebook

Yogi Adityanath-Akhilesh Yadav: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी के दोहरे चरित्र की पोल खोली है। उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन सीएम योगी सदन में अपनी बात रख रहे थे और इसी दौरान क्षेत्राय भाषाओं के विषय पर बहस चल रही थी। मुख्यमंत्री योगी ने सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि ये लोग कठमुल्लापन की ओर देश को ले जाना चाहते हैं, लेकिन ये नहीं चल सकता है। सीएम योगी आदित्यनाथ के इस बयान के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी तिलमिला गए हैं।

मुख्यमंत्री योगी ने मंगलवार को सदन उत्तर प्रदेश की स्थानीय भाषाओं- भोजपुरी, अवधी, ब्रज और बुंदेलखंडी को विधानसभा की कार्यवाही में शामिल किए जाने का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि इन बोलियों को हिंदी की उपभाषाएं मानते हुए सरकार इनके संरक्षण और संवर्धन के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार इन भाषाओं के लिए अलग-अलग अकादमियों का गठन कर रही है, ताकि ये समृद्ध हों। ये हिंदी की बेटियां हैं और इन्हें उचित सम्मान मिलना चाहिए। इसी बीच मुख्यमंत्री ने समाजवादी पार्टी पर हमला बोला।

समाजवादी पार्टी पर CM योगी का बड़ा वार

विधानसभा में स्थानीय भाषाओं के विरोध को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भड़क गए। उन्होंने सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के नेता अपने बच्चों को इंग्लिश मीडियम स्कूलों में पढ़ाएंगे और जब सरकार आम जनता के बच्चों को बेहतर सुविधाएं देने की बात करती है तो ये लोग कहते हैं- उर्दू पढ़ाओ। सीएम योगी ने कहा कि उसको (बच्चे) मौलवी बनाना चाहते हैं, कठमुल्लापन की ओर देश को ले जाना चाहते हैं। लेकिन ये कतई स्वीकार्य नहीं होगा।

चढ़ा अखिलेश यादव का पारा

मुख्यमंत्री की टिप्पणी के बाद अखिलेश यादव ने जवाब दिया है। उन्होंने 'X' पर लिखा- 'दूसरों पर भाषागत प्रहार करके समाज में भेद उत्पन्न करनेवालों में यदि क्षमता हो तो यूपी में ऐसे वर्ल्ड क्लास स्कूल विकसित करके दिखाएं कि लोग बच्चों को पढ़ने के लिए बाहर न भेजें, लेकिन इसके लिए विश्व दृष्टिकोण विकसित करना होगा। जो आज तक आसपास के एक-दो देश ही गए हों, उनका नजरिया कैसे इतना बड़ा हो सकता है कि वो इतना बड़ा काम कर पाएंगे।'

Advertisement

अखिलेश ने आगे लिखा- 'जो जुबान पर लगाम नहीं लगा सकते, उन्हें तो अभी खुद ही स्कूल जाने की जरूरत है। उत्तर प्रदेश विधानसभा में असंसदीय शब्दों को इस्तेमाल न करने के लिए भी एक क्लास होनी चाहिए। उस स्पेशल क्लास के लिए एक विद्यार्थी तो मिल ही गया है बाकी भाजपाइयों से ये क्लास अपने आप भर जाएगी।'

यह भी पढ़ें: महाकुंभ को मृत्यु कुंभ बताने को लेकर ममता बनर्जी पर भड़का संत समाज

Advertisement

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 19 February 2025 at 09:13 IST