अपडेटेड 10 April 2024 at 17:18 IST

'UP में कोई मां का लाल बाल बांका नहीं कर सकता', CM योगी की ललकार- '...माफिया की तो पैंट गीली हो गई'

UP News: CM योगी ने माफिया को चेतावनी देते हुए यूपी के लोगों को आश्वस्त किया कि कोई माई का लाल बाल बांका नहीं कर सकता।

Follow : Google News Icon  

UP News: CM योगी ने माफिया को चेतावनी देते हुए यूपी के लोगों को आश्वस्त किया कि उत्तर प्रदेश के लोगों का कोई माई का लाल बाल बांका भी नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि हमने यूपी में सुरक्षा के इतने पुख्ता इंतजाम किए हैं कि किसी माफिया में अब हिम्मत नहीं बची।

माफिया को CM योगी की ललकार

CM योगी ने कहा- ' आप देखते होंगे बड़े-बड़े माफिया और अपराधी की कैसी दुर्गति हो रही है। जिनके नाम से कर्फ्यू जैसा माहौल होता था, आज उनकी स्थिति क्या है। आप लोग सोशल मीडिया पर देखते होंगे कि एक दुर्दांत माफिया ऐसा भी था कि जब सपा की सरकार के समय चलता था तो मुख्यमंत्री हो या मुख्य न्यायाधीश, सबके काफिले रुक जाते थे और माफिया का काफिला निकलता था।

उन्होंने आगे कहा- 'जब हमने कार्यवाही की उस माफिया के खिलाफ और उसको रगड़कर कोर्ट के सामने प्रस्तुत किया तो उसकी पैंट गीली हो गई थी। तब हमने उसको कहा था कि कानून को रौंदने वाले आज कानून कितना बड़ा होता है ये एहसास हो रहा है कि नहीं हो रहा है और निर्दोष लोगों को मारोगे तो मिट्टी भी नहीं मिल पाएगी।'

'आज प्रदेश में दंगे और कर्फ्यू नहीं लगता'

इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा कि आज प्रदेश में किसान, व्यापारी, बेटियों समेत हर नागरिक खुद को सुरक्षित महसूस करता है और प्रदेश में दंगा नहीं होता है और कर्फ्यू नहीं लगता है।

Advertisement

योगी ने कहा कि पहले अपराधियों को सत्ता का संरक्षण प्राप्त होता था, आज अपराधी गले में तख्ती लटकाकर घूमता है कि मेरी जान बख्श दो। उन्होंने कहा कि इसका श्रेय आपको जाता है, क्योंकि आपने अच्छी सरकार चुनी है और आपका वोट जब सही जगह जाता है तो सही कार्य होते हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को हापुड़ में आयोजित जनसभा में कही। उन्होंने अमरोहा से भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी चौधरी कंवर सिंह तंवर के पक्ष में वोट की अपील की।

Advertisement

उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया जानती है कि आज देश की कमान मजबूत हाथों में है। दुनिया को पता है कि नया भारत बोलता नहीं है, बल्कि घर में घुसकर मारता है।

(इनपुटः PTI भाषा के साथ रिपब्लिक भारत)

ये भी पढ़ेंः 'महाराष्ट्र में कांग्रेस के कई नेता का फोन बंद', संजय निरुपम का दावा- चुनाव के बाद भाग जाएंगे विदेश

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 10 April 2024 at 16:57 IST