अपडेटेड 15 April 2025 at 13:51 IST

'मनमानी का रिजल्ट भुगतने के लिए तैयार हो जाएं किसी को भी...', प्राइवेट स्कूलों में फीस बढ़ोतरी पर CM रेखा गुप्ता की चेतावनी

दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से प्राइवेट स्कूलों में हुई फीस की बढ़ोत्तरी को लेकर बवाल मचा हुआ है। अब CM रेखा गुप्ता ने इस मामले को संज्ञान में लिया है।

Follow : Google News Icon  
CM Rekha Gupta
CM Rekha Gupta | Image: Twitter/CM Rekha Gupta

दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में फीस बढ़ोतरी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। अभिभावक लगातार स्कूल प्रशासन के खिलाफ शिकायत कर रहे हैं। वहीं, बीते दिनों कुछ स्कूलों सें बच्चों को निकालने का भी मामला सामने आए। अब यह मुद्दा मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के संज्ञान में आ गया है। मंगलवार को मुख्यमंत्री  जनसंवाद कार्यक्रम में कुछ अभिभावक इस समस्या को लेकर पहुंचे। CM रेखा गुप्ता ने प्राइवेट स्कूलों को कड़ी चेतावनी देते हुए परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहने को कहा है।

दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से कई प्राइवेट स्कूलों में हुई फीस की बढ़ोत्तरी को लेकर बवाल मचा हुआ है। अभिभावक स्कूलों की मनमानी को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। मामला कोर्ट तक पहुंच गया है। पेरेंट्स लगातर इसकी शिकायत दिल्ली सरकार से भी कर रहे हैं। इस बीच मंगलवार को फीस बढ़ोतरी और स्कूलों से बच्चों को निकालने का मामला CM रेखा गुप्ता के जनसंवाद कार्यक्रम तक पहुंच गया है। कुछ स्कूलों के बच्चे और अभिभावक जनसंवाद कार्यक्रम में अपनी समस्या सुनाई। रेखा गुप्ता ने पेरेंट्स को आश्वासन देते हुए प्राइवेट स्कूलों को कड़ी चेतावनी दी है।

फीस बढ़ोतरी पर CM रेखा गुप्ता की चेतावनी

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, कुछ स्कूलों के बच्चों के अभिभावक लगातार मुझसे मिल रहे हैं और अपनी समस्याएं बता रहे हैं। यह बात पक्की है कि किसी भी स्कूल को किसी भी अभिभावक या बच्चे को परेशान करने, या स्कूल से निकालने की धमकी देने या सामान्य फीस बढ़ाने का अधिकार नहीं है। इसके लिए नियम, कानून हैं, जिनका पालन करना बहुत जरूरी है। अगर कोई स्कूल इसका उल्लंघन करता पाया गया तो उसे भुगतना पड़ेगा। जिन स्कूलों के खिलाफ शिकायतें आ रही हैं, उन सभी के खिलाफ हमने नोटिस जारी कर दिए हैं।"

प्राइवेट स्कूलों को भेजा गया नोटिस

CM रेखा गुप्ता ने कहा कि जिन-जिन स्कूलों से शिकायत मिली है उनको आज से नोटिस दे रहे हैं। स्कूल को अपनी जबाबदेही तय करनी पड़ेगी। किसी को भी मनमाने ढंग से फीस बढ़ोतरी का अधिकार नहीं है। मुझे बताया गया कि कुछ प्राइवेट स्कूल अभिभावकों से गलत तरीके से फीस वसूल रहा है और मना करने पर बच्चों को स्कूल से बाहर कर दिया जाता है। तो ऐसी मनमानी नहीं चलेगी। अब खुद परिणाम भुगतने के लिए तैयार हो जाएं। 
 

Advertisement

यह भी पढ़ें: लैंड डील केस में सवालों से रॉबर्ट वाड्रा का सामना, ED दफ्तर पहुंचे

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 15 April 2025 at 13:51 IST