Published 09:43 IST, August 29th 2024
बंगाल जलेगा तो UP-बिहार...,ममता के भड़काऊ बयान पर BJP प्रवक्ता ने कहा,SC को लेना चाहिए स्वतः संज्ञान
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने विवादित बयान को लेकर चौतरफा घिरती जा रही है। अब BJP उनके बयान पर SC से एक्शन लेने की मांग कह रही है।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने विवादित बयान को लेकर चौतरफा घिरती जा रही है। बीजेपी अब सुप्रीम कोर्ट से उनके बयान पर स्वत: संज्ञान लेने की बात कर रही है। कोलकाता में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ हुई हैवानियत को लेकर पहले ही ममता बनर्जी विपक्ष के निशाने पर थी। अब एक और भड़काऊ बयान देकर अपनी मुसीबत और बढ़ा लीं हैं। उनके बयान की हर तरफ निंदा हो रही है।
ममता बनर्जी के विवादित भाषण पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सीआर केसवन ने कहा, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री का भड़काऊ भाषण एक तरह से खुली धमकी है। ममता ने खुलेआम धमकी ही नहीं दी है उन्होंने पूरे देश में अशांति भड़काने की कोशिश भी की है। उनके बयान पर सर्वोच्च न्यायालय को इस खतरनाक भाषण का स्वतः संज्ञान लेना चाहिए। इस पर कोई ठोस एक्शन होना चाहिए।
बंगाल वास्तव में जनता के आक्रोश से जल रहा है-BJP
बीजेपी प्रवक्ता ने आगे कहा, उन्होंने एक भयावह घोषणा की है कि अगर बंगाल जलेगा तो असम, उत्तर प्रदेश, बिहार, पूर्वोत्तर और दिल्ली भी जलेंगे। देशद्रोह, नफरत और विभाजन की यह भाषा पूरे देश में शांति को भंग कर सकती है। जहां तक ममता बनर्जी के बंगाल जल रहा है के बयान का सवाल है, बंगाल वास्तव में जनता के आक्रोश से जल रहा है। ममता बनर्जी महिला मुख्यमंत्री के रूप में विफल रही हैं। उन्होंने माताओं, बेटियों और बहनों के विश्वास और भरोसे को धोखा दिया है।
ममता बनर्जी की बीजेपी को खुली चेतावनी
बता दें कि बुधवार को ममता बनर्जी ने कहा था बीजेपी कोलकाता रेप-मर्डर केस को लेकर बंगाल में आग लगवा रही है। दिल्ली में बेठे नेता अपनी पार्टी का इस्तेमाल कर बंगाल में हिंसा कर रहे हैं। अगर आपने बंगाल को जलाया तो असम, नॉर्थ-ईस्ट, दिल्ली, यूपी, बिहार, झारखंड और ओडिशा भी जलेंगे। ममता ने खुली चेतावनी देते हुए कहा कि मोदी बाबू बंगाल जला तो आपकी कुर्सी हम गिरा देंगे।
Updated 09:43 IST, August 29th 2024