sb.scorecardresearch

Published 23:36 IST, August 27th 2024

'...तो मुझे जान का भी खतरा हो सकता है', हिंदू-मुस्लिम विवाद को लेकर CM हिमंता ने ऐसा क्यों कहा?

Assam: असम के CM हिमंता ने हिंदू-मुस्लिम विवाद को लेकर बयान दिया है।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
Himanta Tells Arnab Why Changing Demography is a Huge Concern
CM Himanta | Image: PTI

Assam: असम के CM हिमंता बिस्वा सरमा ने हिंदू-मुस्लिम विवाद को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि मैं इस्लाम धर्म का विरोधी नहीं हूं, लेकिन अगर हिंदुओं की जमीन छीनी जा रही है और बच्चियों पर अत्याचार हो रहा है, तो मैं चुप नहीं रहूंगा और मैं जानता हूं कि इसके लिए मुझे जान का भी खतरा हो सकता है।

आपको बता दें कि असम सरकार ने राज्य में मुस्लिम निकाह और तलाक के पंजीकरण को अनिवार्य बनाने के लिए मंगलवार को विधानसभा में एक विधेयक पेश किया। विधेयक के उद्देश्य और कारण के बयान में कहा गया है कि यह बाल विवाह और दोनों पक्षों की सहमति के बिना विवाह की रोकथाम के लिए प्रस्तावित किया गया है।

CM हिमंता का बयान

CM हिमंता ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा- 'कांग्रेस असम में इतनी शक्तिशाली है कि धुबरी, जो एक 90% मुस्लिम लोकसभा क्षेत्र है, में उन्हें 10 लाख वोट मिले। अगर कभी कांग्रेसियों ने कह दिया कि बाल विवाह और लव जिहाद गलत हैं, और मंदिर में मांस रखना गलत है; तो पूरी कौम उनकी बात मान लेगी। तब मैं हिंदू-मुस्लिम विवाद बंद कर दूंगा।'

उन्होंने कहा कि आप जानना चाहते हैं कि क्यों असम में हिंदू- मुस्लिम मुद्दा सबसे बड़ा मुद्दा है? क्योंकि एक हिंदू बहुमत देश में एक मुस्लिम कांग्रेस विधायक गर्व से कह रहा है कि उसकी उदारता की वजह से उनके क्षेत्र के 40 हिंदू परिवार सुरक्षित हैं। उसकी हिम्मत कैसी हुई ऐसा कहने की?

'विपक्ष मेरी निजी सुरक्षा व्यवस्था से परेशान है'

CM हिमंता ने कहा- 'विपक्ष मेरी निजी सुरक्षा व्यवस्था से परेशान है। मेरी सुरक्षा की मुझे कोई चिंता नहीं है, मुझे सिर्फ राज्य की सुरक्षा की चिंता है। जब अलगाववादी बम विस्फोट की धमकी देते हैं, तो सबसे पहले निवेशक डर जाते हैं और हमारे युवाओं की नौकरियां खतरे में होती हैं।'

ये भी पढ़ेंः UP में 8 रेलवे स्टेशनों के नाम बदले, लिस्ट में गुरु गोरखनाथ धाम भी शामिल; अब अखिलेश का आया बयान

Updated 23:36 IST, August 27th 2024