अपडेटेड 27 August 2024 at 22:53 IST
UP में 8 रेलवे स्टेशनों के नाम बदले, लिस्ट में गुरु गोरखनाथ धाम भी शामिल; अब अखिलेश का आया बयान
UP News: योगी सरकार ने यूपी में 8 रेलवे स्टेशनों के नाम बदल दिए हैं।
- भारत
- 2 min read

UP News: योगी सरकार ने यूपी में 8 रेलवे स्टेशनों के नाम बदल दिए हैं। इनमें जायस स्टेशन का नाम बदलकर गुरु गोरखनाथ धाम कर दिया गया है। एक सरकारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि सक्षम प्राधिकारी ने उत्तर रेलवे के लखनऊ डिवीजन में 8 स्टेशनों के नाम बदलने के लिए अपनी मंजूरी दे दी है।
अब इस मामले में अखिलेश यादव का भी बयान सामने आया है। सपा प्रमुख ने योगी सरकार के इस फैसले पर अपनी भड़ास निकाली है।
इन स्टेशनों के बदले नाम
- फुर्सतगंज का तपेश्वर धाम,
- वारिसगंज का अमर शहीद भाले सुल्तान,
- अकबरगंज का मां अहोरवा भवानी धाम,
- निहालगढ़ का महाराजा बिजली पासी,
- बनी स्टेशन का स्वामी परमहंस,
- मिश्रौली का मां कालिकन धाम,
- जायस स्टेशन का गुरु गोरखनाथ धाम
- कासिमपुर का जायस सिटी नाम होगा
अखिलेश ने क्या कहा?
अखिलेश ने एक्स पर किए एक पोस्ट में लिखा- 'भाजपा सरकार से आग्रह है कि रेलवे स्टेशनों के सिर्फ ‘नाम’ नहीं, हालात भी बदलें। और जब नाम बदलने से फुर्सत मिल जाए तो रिकार्ड कायम करते रेल-एक्सीडेंट्स के हादसों के रोकथाम के लिए भी कुछ समय निकालकर विचार करें।'
ये भी पढ़ेंः 2 लाख महिलाओं से रेप, 30 लाख लोगों की हत्या... हिंदुओं पर पाकिस्तानी बर्बरता का वो 'काला अध्याय'
Advertisement
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 27 August 2024 at 22:53 IST