अपडेटेड 11 April 2025 at 15:16 IST
Tahawwur Rana: 'कसाब को फांसी देने के बाद भी हमारे दिल में एक बोझ बचा था, वो उतर जाएगा', CM फडणवीस ने ऐसा क्यों कहा?
CM फडणवीस ने कहा कि तहव्वुर राणा से पूछताछ के लिए NIA को महाराष्ट्र सरकार जिस भी तरह की मदद की जरूरत होगी उसके लिए हम तैयार हैं।
- भारत
- 3 min read

26/11 मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा से दिल्ली में पूछताछ शुरू हो गई है। दिल्ली स्थित NIA मुख्यालय में कड़ी सुरक्षा के बीच तहव्वुर राणा से पूछताछ हो रही है। पूछताछ करने वाली टीम का नेतृत्व जया रॉय, DIG कर रही है। तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यपर्ण को बीजेपी मोदी सरकार की बड़ी जीत बता रही है। इस बीच मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि NIA को महाराष्ट्र सरकार जिस भी तरह की मदद की जरूरत होगी उसके लिए हम तैयार हैं।
CM देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "मुझे इस बात का बहुत हर्ष है कि मुंबई पर हमला करने वाले हमलावरों को और विशेष रूप से षड्यंत्र रचने वाले तहव्वुर राणा को भारत सरकार ने सफलता के साथ भारत लाया है और हमारी न्याय व्यवस्था का सामना उसे करना पड़ेगा। एक प्रकार से हमारे दिल पर जो बोझ था किस कसाब को तो हमने फांसी दी है लेकिन षड्यंत्र करने वाला अभी बाकी है। मगर बीजेपी के शासनकाल में आतंकियों को पाताल से भी ढूंढ कर निकाल लिया जाएगा। उसे लाने का काम सरकार ने किया है।
हम NIA की हर मदद के लिए तैयार
CM फडणवीस ने आगे कहा कि NIA को महाराष्ट्र सरकार जिस भी तरह की मदद की जरूरत होगी उसके लिए हम तैयार हैं। महाराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस की ओर से NIA को जो भी आवश्यकता होगी वे सारी चीजें दी जाएगी। NIA के निर्णय पर ही सारा काम होगा। NIA ही तय करेगी की कहां जांच करनी है। राणा को कहां लेकर जाना है। भारत सरकार और NIA जो भी निर्णय लेगी हम उसके साथ हैं।
NIA की कस्टडी में तहव्वुर राणा से पूछताछ
NIA सूत्रों ने बताया कि पहले दौर की पूछताछ में राणा के परिवार के बैकग्राउंड के बारे में पूछताछ होगी। उसके बाद 26/11 हमले को लेकर पूछताछ का दौर शुरू होगा। NIA राणा की कस्टडी के दौरान रोजाना पूछताछ की एक डायरी तैयार करेगी और आखरी दौर की पूछताछ के बाद उसका डिस्कोलजर स्टेटमेंट में उसे रिकॉड पर ले लिया जाएगा। जो केस डायरी का हिस्सा होता है। तहव्वुर राणा पूछताछ के दौरान सारा सच उगलवाने की कोशिश होगी, जिसे मुंबई हमले के पीछे के कई राज खुलने की उम्मीद है।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 11 April 2025 at 15:16 IST