अपडेटेड 31 March 2025 at 15:05 IST
प्रधानमंत्री मोदी के उत्तराधिकारी पर चर्चा की कोई जरूरत नहीं: बोले CM फडणवीस
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उत्तराधिकारी के बारे में जारी अटकलों को सोमवार को खारिज कर दिया और कहा कि मोदी अभी अगले कई वर्षों तक देश का नेतृत्व करते रहेंगे।
- भारत
- 2 min read

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उत्तराधिकारी के बारे में जारी अटकलों को सोमवार को खारिज कर दिया और कहा कि मोदी अभी अगले कई वर्षों तक देश का नेतृत्व करते रहेंगे। शिवसेना(उबाठा) नेता संजय राउत ने दावा किया था कि मोदी रविवार को नागपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत को यह संदेश देने गए थे कि वह संन्यास ले रहे हैं। राउत के इस दावे पर फडणवीस ने संवाददाताओं से कहा,'अगले चुनाव (2029) में भी हम मोदी को फिर से प्रधानमंत्री के रूप में देखेंगे।'
नागपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान आरएसएस के वरिष्ठ नेता सुरेश भैयाजी जोशी भी कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री के संन्यास लेने की किसी भी चर्चा की जानकारी नहीं है। फडणवीस ने कहा, ‘उनके उत्तराधिकारी की तलाश करने की कोई जरूरत नहीं है। वह (मोदी) हमारे नेता हैं और पद पर बने रहेंगे।’ मुख्यमंत्री ने कहा कि नेता के सक्रिय रहते हुए उत्तराधिकार पर चर्चा करना भारतीय संस्कृति में अनुचित है।
संजय राउत के दावे पर फडणवीस का जवाब
राउत ने दावा किया था कि मोदी का उत्तराधिकारी महाराष्ट्र से आएगा। इस पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा ‘हमारी संस्कृति में, जब पिता जीवित होता है, तो उत्तराधिकार पर बात करना अनुचित माना जाता है। वो (जिसकी बात कर रहे हैं) मुग़ल संस्कृति है। अभी उस पर चर्चा करने का समय नहीं आया है।’ सोमवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान राउत ने दावा किया कि आरएसएस देश में राजनीतिक नेतृत्व में बदलाव चाहता है। राउत ने दावा किया, ‘‘वह (मोदी) संभवत: सितंबर में अपने संन्यास के लिए आवेदन लिखने वास्ते आरएसएस मुख्यालय गए होंगे।’’
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 31 March 2025 at 15:05 IST