अपडेटेड 6 January 2024 at 09:57 IST

CM भजनलाल सरकार का बड़ा फैसला, राजस्थान में 72 IAS और 121 RAS अफसरों का तबादला

Rajasthan News: राजस्थान में भजनलाल सरकार ने बड़ा फेरबदल किया है। 72 IAS और 121 RAS अफसरों का तबादला कर दिया गया है।

Follow : Google News Icon  
Bhajanlal Sharma
राजस्थान में 72 IAS और 121 RAS अफसरों का तबादला | Image: PTI

Rajasthan News: सत्ता परिवर्तन होते ही भजनलाल सरकार ने बड़ा आदेश जारी किया है। राजस्थान में 72 IAS और 121 RAS अफसरों का तबादला कर दिया गया है। आदेश के अनुसार, 32 जिलों के कलेक्टर बदल दिए गए हैं।

स्टोरी की खास बातें

  • राजस्थान सरकार ने ब्यूरोक्रेसी में किया बड़ा फेरबदल 
  • राजस्थान में 72 IAS और 121 RAS अफसरों का तबादला
  • देखिए ट्रांसफर किए गए सभी अधिकारियों की पूरी लिस्ट

राजस्थान सरकार ने ब्यूरोक्रेसी में किया बड़ा फेरबदल

चुरू के अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट लोकेश कुमार गौतम को अजमेर भेजा गया है, तो वहीं, भरतपुर में बृज विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार नरेंद्र कुमार जैन को जयपुर में उपस्थापक अधिकारी का पद दिया गया है। 

प्रकाश चंद शर्मा को बांसवाड़ा के कलेक्टर से हटाकर कार्यकारी निदेशक राजस्थान शहरी पेयजल सीवरेज में ट्रांसफर किया गया है। 

धौलपुर के जिला कलेक्टर अनिल कुमार अग्रवाल को विभागीय जांच आयुक्त बनाया गया है। 

Advertisement

जोधपुर के कलेक्टर हिंमाशु गुप्ता को हटाकर आयुक्त उद्योग विभाग एंव वाणिज्य कारपोरेट सामाजिक जिम्मेदारी का पद दिया गया है। नमित मेहता को पाली कलेक्टर से हटाकर भीलवाड़ा का कलेक्टर बनाया गया है। 

ट्रांसफर किए गए अन्य अधिकारी

  • हरजीलाल अटल को फलौदी का कलेक्टर
  • आशीष गुप्ता को अलवर का कलेक्टर
  • कानाराम को हनुमानगढ़ का कलेक्टर
  • आलोक रंजन को चित्तौड़गढ़ का कलेक्टर
  • महावीर प्रसाद मीणा को एमडी राजस्थान राज्य बुनकर संघ लिमिटेड जयपुर
  • सुरेश कुमार ओला को जयपुर संस्कृत शिक्षा विभाग
  • लक्ष्मीनारायण मंत्री को पाली का कलेक्टर
  • कल्पना अग्रवाल को बहरोड़ का कलेक्टर
  • अंकित कुमार सिंह को डूंगरपुर का कलेक्टर
  • पुष्पा सत्यानी को चूरू का कलेक्टर
  • नीलाभ सक्सैना को करौली का कलेक्टर
  • खुशाल यादव सवाई को माधोपुर का कलेक्टर
  • अजय सिंह राठौड़ को झालावाड़ का कलेक्टर
  • गौरव अग्रवाल को जोधपुर का कलेक्टर

ये भी पढ़ेंः चुनाव से 2 दिन पहले बांग्लादेश में जली ट्रेन, उपद्रवियों ने लगाई आग; कई भारतीय भी थे मौजूद

Advertisement

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 6 January 2024 at 08:31 IST